Hindi Newsबिहार न्यूज़Coronavirus threat increase in Bihar 3 Covid positive found in Gaya all under 20 years age

बिहार में बढ़ा कोरोना का खतरा, गया में एक साथ 3 संक्रमित मिले; सभी की उम्र 20 साल से कम

बिहार में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब गया में तीन पॉजिटिव केस पाए गए हैं। तीनों की उम्र 20 साल से कम है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, गयाSat, 30 Dec 2023 07:54 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जेएन-1 की दस्तक के बाद बिहार में कोविड का खतरा बढ़ गया है। गया में एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। जिले में लगभग छह महीने बाद शनिवार को कोरोना जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों संक्रमितों की उम्र 20 साल से कम है। कोरोना की पुष्टि आरटीपीसीआर जांच में हुई। मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। सभी की स्थिति सामान्य है। संक्रमित मरीजों का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटना भेजा जाएगा। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों मरीजों को सामान्य सर्दी-खांसी की शिकायत थी। इलाज कराने पहुंचे इन मरीजों की जब आरटीपीसीआर जांच की गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। कोरोना  संक्रमितों की स्थिति सामान्य है। उनके परिजन में कोई लक्षण नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार फीडबैक ले रही है। संक्रमितों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

संक्रमितों में टेकारी रोड की रहने वाली एक 20 वर्षीय लड़की, बेलागंज का रहने वाला 20 वर्षीय युवक और वजीरगंज का एक 17 वर्षीय लड़का शामिल है। सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने कहा कि तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी लोग सतर्कता बरतें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। मास्क का उपयोग जरूर करें।

बता दें कि देश में नए वैरिएंट की दस्तक के बाद बिहार में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जिलों से केस सामने आ रहे हैं। अब तक पटना, मुजफ्फरपुर से आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। अब गया में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को किसी भी परिस्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया है। पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर रैंडम सैंपलिंग भी शुरू हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें