Hindi Newsबिहार न्यूज़corona update covid 19 infected again after 6 days in bihar 2362 new cases including 284 found in patna 4 died

बिहार में छह दिन बाद फिर बढ़े संक्रमित, पटना में सर्वाधिक 284 समेत 2362 नए केस मिले, 4 की मौत

बिहार में छह दिन बाद फिर कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो गयी। मंगलवार को 2362 नये संक्रमित मिले। हालांकि, संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गयी है। राज्य में एक दिन पूर्व 1821 नये...

Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान टीम, Tue, 25 Jan 2022 08:57 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में छह दिन बाद फिर कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो गयी। मंगलवार को 2362 नये संक्रमित मिले। हालांकि, संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गयी है। राज्य में एक दिन पूर्व 1821 नये संक्रमित मिले थे, जबकि 18 जनवरी को 4551 नये संक्रमित मिले थे। 19 जनवरी से नये संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही थी। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक लाख 50 हजार 134 सैंपल की जांच की गयी। संक्रमण दर 1.57 फीसदी रही। जबकि एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 1.73 फीसदी थी। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 30 मई 2021 को 2296 संक्रमितों की पहचान हुई थी। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 2420 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.68 से बढ़कर 96.69 फीसदी दर्ज की गयी। राज्य में इस दौरान चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 14,771 सक्रिय मरीज हैं। एक दिन पूर्व राज्य में 14,883 सक्रिय मरीज थे। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक जून 2021 को 12590 सक्रिय मरीज थे। 

राज्य में पटना में सर्वाधिक 284 नये संक्रमित मिले, जबकि पूर्णिया में 253 व समस्तीपुर में 206 नये संक्रमितों की पहचान की गयी। वहीं, तीन जिलों में सौ से दो सौ के बीच नये संक्रमित मिले। इनमें पूर्वी चंपारण में 119, मधुबनी में 101 व मुजफ्फरपुर में 112 नये संक्रमित मिले। विभाग के अनुसार, शेष 32 जिलों में सौ से कम नये संक्रमितों की पहचान हुई। इनमें अररिया में 22, अरवल में 29, औरंगाबाद में 19, बांका में 48, बेगूसराय में 76, भागलपुर में 83, भोजपुर में 57, बक्सर में 25, दरभंगा में 68, गया में 16, गोपालगंज में 74, जमुई में 37, जहानाबाद में 17, कैमूर में 5, कटिहार में 29, खगडिया में 19, किशनगंज में 22, लखीसराय में 8, मधेपुरा में 81,  मुंगेर में 44, नालंदा में 17, नवादा में 8, रोहतास में 27, सहरसा में 45, सारण में 78, शेखपुरा में 11, शिवहर में 11, सीतामढी में 50, सीवान में 38, सुपौल में 12, वैशाली में 96, पश्चिमी चंपारण में 89 एवं अन्य राज्यों से बिहार आए 26 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया। 

राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 8 लाख 15 हजार 705 मरीजों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से 7 लाख 88 हजार 737 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 12,197 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें