Hindi Newsबिहार न्यूज़Corona update After 17 days in number of covid 19 infected is below 3000 infection rate is 1 point 82 percent 2 deaths

Corona update: बिहार में 17 दिनों बाद संक्रमितों की संख्या 3 हजार से नीचे, संक्रमण की दर 1.82 प्रतिशत, 2 की मौत

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान 17 दिनों बाद संक्रमितों की संख्या तीन हजार के नीचे आ गई है। रविवार को राज्य में 2768 नये संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें 424 मरीज पटना में ही मिले हैं। इससे...

Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान टीम, Sun, 23 Jan 2022 10:53 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान 17 दिनों बाद संक्रमितों की संख्या तीन हजार के नीचे आ गई है। रविवार को राज्य में 2768 नये संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें 424 मरीज पटना में ही मिले हैं। इससे पहले राज्य में छह जनवरी को 2379 संक्रमित मिले थे। लगातार छठे दिन कोरोना के नये मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,52,135 सैंपल की जांच की गई और संक्रमण दर 1.82 फीसदी रही। एक दिन पूर्व संक्रमण दर 1.99 फीसदी थी। राज्य में दूसरी लहर के दौरान 29 मई, 2021 को एक दिन में 2657 नये संक्रमित मिले थे। 

संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस दौरान राज्य में 4496 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.30 फीसदी हो गई है। एक दिन पूवई यह दर 96.07 फीसदी थी। इस दौरान राज्य में दो संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। राज्य में वर्तमान में 17,848 सक्रिय मरीज हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके पूर्व राज्य में 31 मई 2021 को 16,235 सक्रिय मरीज थे। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 424 नये संक्रमित मिले, जबकि बेगूसराय में 252 नये संक्रमितों की पहचान हुई। पटना में एक दिन पूर्व 544 और बेगूसराय में 294 नये संक्रमितों की पहचान हुई थी। विभाग के अनुसार, छह जिलों में कोरोना के एक सौ से दो सौ के बीच नये संक्रमितों की पहचान की गयी। इनमें भागलपुर में 102, मधेपुरा में 118, मुजफ्फरपुर में 125, सहरसा में 121, समस्तीपुर में 193 व सारण में 113 नये संक्रमित मिले। वहीं, 30 जिलों में सौ से कम नये संक्रमितों की पहचान हुई। इनमें अररिया में 31, अरवल में 26,  औरंगाबाद में 31, बांका में 93, भोजपुर में 39, बक्सर में 33, दरभंगा में 52, पूर्वी चंपारण में 98, गया में 29, गोपालगंज में 51, जमुई में 32, जहानाबाद में 4, कैमूर में 14, कटिहार में 41, खगड़िया में 16, किशनगंज में 11, लखीसराय में 35, मधुबनी में 64, मुंगेर में 92, नालंदा में 34, नवादा में 20, पूर्णिया में 92, रोहतास में 64,शेखपुरा में 12, शिवहर में 42, सीतामढ़ी में 34, सीवान में 42, सुपौल में 37, वैशाली में 43, पश्चिमी चंपारण में 86 संक्रमित पाए गए। वहीं, अन्य राज्यों से बिहार आए 25 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया। 

राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 8 लाख 11 हजार 522 मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें 7 लाख 81 हजार 488 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 12,185 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें