गुड न्यूज: बिहार में तेजी से खत्म हो रही Corona की तीसरी लहर, 3 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं
बिहार में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से खत्म हो रही है। पिछले 10 दिनों से कोरोना के नए संक्रमितों के मिलने की संख्या लगातार कम हो रही है। साथ ही संक्रमण दर में भी कमी आ रही है। एक पखवारा पहले यानी 25...
बिहार में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से खत्म हो रही है। पिछले 10 दिनों से कोरोना के नए संक्रमितों के मिलने की संख्या लगातार कम हो रही है। साथ ही संक्रमण दर में भी कमी आ रही है। एक पखवारा पहले यानी 25 जनवरी को सूबे में जहां 2362 नए संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 1.5 फीसदी थी, वहीं 7 फरवरी को महज 235 संक्रमित मिले। संक्रमण दर भी सोमवार को 0.24 फीसदी तक आ सिमटी है। सूबे के 26 जिले ऐसे हैं जहां 10 से कम संक्रमित मिल रहे हैं।
कोरोना की तीसरी लहर जब पीक पर थी तो संक्रमण के औसतन पांच हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे। तीसरी लहर में सर्वाधिक संक्रमित 14 जनवरी को मिले थे, इनकी संख्या 6541 थी। वहीं अब यह संख्या 250 से भी नीचे आ पहुंची है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरी लहर का पीक चला गया। विशेषज्ञों का कहना है कि मॉल, सिनेमाघर, जिम, पार्क, स्कूल-कालेज, कोचिंग आदि के बंद होने की इसमें बड़ी भूमिका है।
राज्य के तीन जिलों शिवहर, खगड़िया और किशनगंज में नए संक्रमित नहीं मिल रहे हैं। शिवहर में पिछले तीन दिनों से, खगड़िया में पिछले दो दिनों से जबकि किशनगंज में 6 फरवरी को नए संक्रमित नहीं मिले। वहीं, राज्य में पिछले 10 दिनों में 9 जिलों में औसतन 05 से 10 नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इनमें भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गया, जमूई, कटिहार, मुजफ्फरपुर, सीवान और वैशाली शामिल हैं। जबकि 5 जिलों गोपालगंज, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर और पश्चिमी चंपारण में औसतन 10 से अधिक नए संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है।