बिहार में थमने लगी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 347 नये संक्रमित मिले, 6 की मौत
राज्यभर में शुक्रवार को कुल 347 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। आज 594 लोग ठीक हो गये, जबकि छह लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कुल एक लाख 10...
राज्यभर में शुक्रवार को कुल 347 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। आज 594 लोग ठीक हो गये, जबकि छह लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कुल एक लाख 10 हजार 608 सैंपलों की जांच की गयी। इस तरह संक्रमण दर 0.31 फीसदी रही। राज्य में अब 3547 एक्टिव केस रह गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सबसे अधिक पटना जिले में 41 नये संक्रमित पाये गये हैं। अरवल और बक्सर जिले में एक भी नया मरीज नहीं मिला। पटना को छोड़ सभी जिलों में नये संक्रमितों की संख्या 20 से कम है। इसी के साथ राज्य में रिकवरी रेट 98.17 प्रतिशत हो गई है।
जिन जिलों में कोरोना संक्रमित पाये गये उनमें दस से कम संक्रमित वाले जिले अररिया में पांच, औरंगाबाद छह, बांका में तीन, भागलपुर में नौ, भोजपुर में दो, गया में चार, कैमूर व मुंगेर में एक-एक, जहानाबाद में दो, किशनगंज में पांच, लखीसराय में चार, शेखपुरा में दो, शिवहर में चार और सीतामढ़ी में संक्रमित पाये गये।