Hindi Newsबिहार न्यूज़Corona increased once again in Patna 17 infected found pmch Doctors and nurses also became positive

पटना में एक बार फिर बढ़ा कोरोना, 17 संक्रमित मिले; डॉक्टर और नर्स भी हुए पॉजिटिव

राजधानी पटना में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। बुधवार को एक डॉक्टर और  महिला नर्स समेत 17 नए संक्रमित मिले हैं। अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 पहुंच गई है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाWed, 5 April 2023 10:45 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी पटना में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। बुधवार को एक डॉक्टर और  महिला नर्स समेत 17 नए संक्रमित मिले हैं। अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 पहुंच गई है। संक्रमित डॉक्टर पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में तैनात हैं जबकि महिला नर्स गर्दनीबाग अस्पताल में कार्यरत है। 

डीपीएम डॉ. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय के माध्यम से अलग-अलग अस्पतालों में कुल 3693 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। इसमें से 14 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में तीन पटना सिटी जबकि खुसरुपुर, फतुहा, कुम्हरार, बेऊर, फतेहजंगपुर, संपतचक, यारपुर, ऐतबारपुर और गर्दनीबाग के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा पीएमसीएच में 87 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में पटना के चार समेत कुल सात संक्रमित मिले हैं। 

पटना के संक्रमितों में एक सुल्तानगंज, एक पुलिस लाइन (बुद्धा कॉलोनी) और एक पीएमसीएच के डॉक्टर तथा एक महेंद्रु के निवासी हैं। इसके अलावा दरभंगा के दो तथा शिवहर के एक मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। 

सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि बुधवार को शहर और ग्रामीण इलाके के अलग-अलग मोहल्लों में कोरोना के संक्रमित मिले हैं। पिछले 10 दिनों से लगातार संक्रमित मिल रहे हैं। उन्होंने लोगों से भीड़ वाले जगहों से बचने, मास्क पहने और लक्षण मिलने पर नजदीकी जांच केंद्र पर जांच कराने की सलाह दी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें