Hindi Newsबिहार न्यूज़corona impact three including doctor died in patna due to corona 2018 new infected patients found

कोरोना का कहर: पटना में डॉक्टर समेत तीन की मौत, 2018 नए संक्रमित मिले

पटना में एक महिला डॉक्टर समेत तीन की मौत कोरोना से हो गई है। वहीं, रविवार को कोरोना के 2018 नए मरीज मिले हैं। इसमें 91 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ हैं। इसके बाद पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर...

Ajay Singh वरीय संवाददाता, पटना Mon, 10 Jan 2022 06:20 AM
share Share

पटना में एक महिला डॉक्टर समेत तीन की मौत कोरोना से हो गई है। वहीं, रविवार को कोरोना के 2018 नए मरीज मिले हैं। इसमें 91 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ हैं। इसके बाद पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 9122 पर पहुंच गई है।

संक्रमण दर भी एक दिन में लगभग तीन प्रतिशत से अधिक बढ़कर 21.94 प्रतिशत पर पहुंच गई है। रविवार को कुल 9198 लोगों की जांच रिपोर्ट आई थी। पीएमसीएच में पिछले दो महीने में किसी कोरोना संक्रमित की पहली मौत है। मृतक एसपी सिंह मोकामा के हाथीदह के निवासी थे। इसके अलावा पटना एम्स में फुलवारी निवासी 50 वर्षीय मनोज कुमार सिंह की मौत हुई। ये एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती थे। वहीं, महिला डॉक्टर प्रमिला गुप्ता की मौत हो गई है। वह पीएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की पूर्व अध्यक्ष थीं। पीएमसीएच में भर्ती मरीजों की संख्या पांच रह गई है। पीएमसीएच के सात डॉक्टर भी रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। एनएमसीएच में रविवार को 4 डॉक्टर व 13 पैरामेडिकल कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। महावीर कैंसर संस्थान में 17 डॉक्टर और 30 पारा मेडिकल स्टाफ संक्रमित हैं। पटना एम्स में बीस डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ संक्रमित मिले हैं।

संक्रमित डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ को होम क्वारंटाइन का निर्देश

फुलवारीशरीफ। महावीर कैंसर संस्थान फुलवारीशरीफ के अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने बताया कि संक्रमित डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ को होम क्वारंटाइन का निर्देश दिया गया है। पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को इसपर कोई निर्णय लिया जाएगा। मरीजों के इलाज और पंजीकरण के नियमों में बदलाव किया जा सकता है ताकि डॉक्टर व मरीज दोनों सुरक्षित रहे।

एम्स में चार नए संक्रमित भर्ती

एम्स पटना के कोविड-19 वार्ड में चार नये मरीज भर्ती हुए। रविवार को एक संक्रमित महिला स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी की गई। महिला पटना के आशियाना दीघा रोड की रहने वाली है। अब कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 40 हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें