Hindi Newsबिहार न्यूज़corona graph reducing in bihar less than one thousand patients found in state after 27 days

बिहार में घट रहा कोरोना का ग्राफ, 27 दिनों बाद एक हजार से नीचे आया नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा

कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। पटना में भी कोरोना का ग्राफ घट रहा है। राज्‍य में 27 दिनों के बाद सोमवार को एक हजार से कम नये संक्रमितों की पहचान की गई। इसके पूर्व राज्य में 4 जनवरी 2022 को एक...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, पटना Tue, 1 Feb 2022 07:03 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। पटना में भी कोरोना का ग्राफ घट रहा है। राज्‍य में 27 दिनों के बाद सोमवार को एक हजार से कम नये संक्रमितों की पहचान की गई। इसके पूर्व राज्य में 4 जनवरी 2022 को एक हजार से कम 893 संक्रमित मिले थे। उसके बाद 5 जनवरी को 1659 संक्रमितों की पहचान की गई थी और फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ती चली गई थी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 01 लाख 917 सैंपल की जांच की गयी और संक्रमण दर 0.83 प्रतिशत से कम होकर 0.73 प्रतिशत हो गई। इस दौरान राज्य में 2223 संक्रमित स्वस्थ हो गए और स्वस्थ होने की दर 97.72 प्रतिशत से बढ़कर 97.90 प्रतिशत हो गई। इस दौरान राज्य में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5081 है। इसके पूर्व 6 जनवरी को राज्य में 5785 सक्रिय मरीज थे।

34 जिलों में सौ से कम नये संक्रमितों की पहचान हुई। अररिया में 16, अरवल में 3, औरंगाबाद में 3, बांका में 13, भागलपुर में 13, भोजपुर में 15, बक्सर में 19, दरभंगा में 18, पूर्वी चंपारण में 9, गया में 2, गोपालगंज में 23, जमुई में 11, जहानाबाद में 2, कटिहार में 18, किशनगंज में 3, लखीसराय में 3, मधेपुरा में 32, मधुबनी में 23, मुंगेर में 12, मुजफ्फरपुर में 8, नालंदा में 10, नवादा में 2, पूर्णिया में 61, रोहतास में 17, सहरसा में 22, समस्तीपुर में 27, सारण में 39, शेखपुरा में 7, शिवहर में 5, सीतामढ़ी में 5, सीवान में 9, सुपौल में 10, वैशाली में 34 और पश्चिमी चंपारण में 31 मरीज मिले। वहीं, दूसरे राज्यों से आए नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अब तक 8 लाख 23 हजार 801 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है।

उधर पटना में 29 दिन बाद सोमवार को 109 नए संक्रमित मिले, जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। नालंदा निवासी 32 वर्षीय मृतक किडनी, हाई बीपी और डायबिटीज से ग्रसित था। सांस की गंभीर तकलीफ की वजह से पिछले पांच दिनों से एम्स के आईसीयू में भर्ती था।

जनवरी में सबसे कम संक्रमित सोमवार को ही मिले। इससे पहले इससे कम 31 दिसंबर को 116 संक्रमित मिले थे। जिले में अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 381 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक लोग स्वस्थ हुए। संक्रमण दर अब घटकर इस महीने के न्यूनतम स्तर 2.38 प्रतिशत रह गया है। अब लगातार स्थिति सुधर रही है।

एनएमसीएच के कोरोना डेडिकेटेड सेंटर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। जिससे डॉक्टरों व कर्मी राहत महसूस कर रहे हैं। सोमवार को मात्र एक मरीज भर्ती किए गए हैं। जबकि छह मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल सेंटर में पांच मरीज भर्ती है। इसमें एक की हालत गंभीर है।

पटना के अस्पतालों में सोमवार को सिर्फ सात नए संक्रमित भर्ती हुए। इनमें छह मरीज एम्स में जबकि एक पीएमसीएच में भर्ती हुये। एम्स से पांच मरीज डिस्चार्ज भी किए गए। अब वहां भर्ती मरीजों की संख्या 61 जबकि पीएमसीएच में पांच रह गई है।

कोरेाना की तीसरी लहर के दौरान पटना के अस्पतालों में पुरुषों की तुलना में महिला संक्रमितों की मौत ज्यादा हुई। एम्स और पीएमसीएच में कुल मिलाकर तीसरी लहर के दौरान 74 संक्रमितों की मौत हुई। इसमें 38 महिलाएं और 36 पुरूष संक्रमित शामिल हैं। एम्स में 22 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच कुल 59 लोगों की मौत हुई। उसमें महिला संक्रमितों की संख्या 31 थी। इसमें तीन वर्ष और छह वर्ष की छोटी बच्ची भी शामिल है। वहीं पीएमसीएच में जवरी माह में कुल 13 संक्रमितों की मौत हुई। उसमें सात महिला और छह पुरुष शामिल हैं।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें