Hindi Newsबिहार न्यूज़corona graph fallen in bihar 3526 patients found in state on 10th day

बिहार में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरा, 24 घंटे में मिले 3526 नए मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान दस दिनों के बाद सबसे कम 3526 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इसके पूर्व सात जनवरी को राज्य में 3048 नये संक्रमित एक दिन में मिले थे। इसके बाद...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , पटना Tue, 18 Jan 2022 06:28 AM
share Share

बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान दस दिनों के बाद सबसे कम 3526 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इसके पूर्व सात जनवरी को राज्य में 3048 नये संक्रमित एक दिन में मिले थे। इसके बाद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती गयी थी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राज्य में 28 मई, 2021 को 3069 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी थी।

विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 1035 नये संक्रमित मरीज मिले जबकि मुजफ्फरपुर में 207 नये संक्रमित मरीज मिले। सात जिलों में कोरोना संक्रमित सौ से दो सौ के बीच मरीजों की पहचान की गयी। इनमें बेगूसराय, भागलपुर, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा व वैशाली हैं। वहीं, 29 जिलों में सौ से कम मरीज मिले।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 12 हजार 221 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर में भी गिरावट आई और यह 3.14 फीसदी दर्ज की गई। एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 3.45 फीसदी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें