पटना: कोरोना की खतरनाक रफ्तार, 13 दिन में 55 से बढ़कर 2283 हुई मरीजों की तादाद
बिहार में कोरोना खतरनाक ढंग से बढ़ रहा है। रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या पिछले दिन से ज्यादा हो रही है। पटना में 13 दिन पहले जहां 7 मरीज मिले थे। वहीं पांच जनवरी को 1015 मरीज मिले। हर दिन...
बिहार में कोरोना खतरनाक ढंग से बढ़ रहा है। रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या पिछले दिन से ज्यादा हो रही है। पटना में 13 दिन पहले जहां 7 मरीज मिले थे। वहीं पांच जनवरी को 1015 मरीज मिले। हर दिन के आंकड़े तीसरी लहर की तस्दीक कर रहे हैं और सूबे के स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियों को बढ़ा रहे हैं।
इन आंकड़ों के मुताबिक 24 दिसम्बर को बिहार में 7 मरीज मिले थे। 25 दिसम्बर को भी मरीजों की संख्या 4 रही। 26 दिसम्बर को 10, 27 को 11, 28 को 13, 29 को 26, 30 को 57, 31 को 105, 01 जनवरी को 136, 02 जनवरी को 142, 03 जनवरी को 160, 04 जनवरी को 565 और 05 जनवरी को 1015 मरीज मिले हैं। पटना में 13 दिन पहले कुल एक्टिव मरीजों संख्या जहां 55 थी वहीं अब यह 2283 हो गई है।
मरीजों की तादाद के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। वहीं, एनएमसीएच में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। नए साल में यह पटना में पहली मौत है। 65 वर्षीय मृतक बख्तियारपुर का निवासी था। उसका इलाज एनएमसीएच में चल रहा था। पटना में 30 ऐसे भी संक्रमित मिले, जिनकी जांच दोबारा हुई थी। पटना के 1015 के अलावा शनिवार को पटना में जांच कराए 202 अन्य जिले के निवासी भी पॉजिटिव आए हैं।
डॉक्टरों पर कहर जारी
स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों पर कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को भी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 36 डॉक्टर संक्रमित मिले। एनएमसीएच में 20, पटना एम्स में 11 और पीएमसीएच में 5 डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एनएमसीएच अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार भी संक्रमित हो गए हैं। इस तरह एनएमसीएच में अब तक 247 डॉक्टर संक्रमित हो गए हैं। पटना एम्स में अब तक 26 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। पीएमसीएच में बुधवार को पांच डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। इस तरह पीएमसीएच में कुल 22 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं।
अस्पतालों में बढ़ने लगी संख्या
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पतालों के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में पीएमसीएच में दो नए मरीज भर्ती हुए। अब वहां भर्ती मरीजों की संख्या चार हो गई है। वही एम्स पटना में छह नए मरीज भर्ती हुए। अब वहां भर्ती मरीजों की संख्या 18 हो गई है। बुधवार को वहां भर्ती सभी छह मरीज पटना के ही निवासी हैं, जिसमें चार महिलाएं हैं।
अभी और बढ़ेगा संक्रमण का ग्राफ
एक दिन पहले मंगलवार को पटना में 565 मरीज मिले थे। अब मिलने वाले संक्रमितों में बड़ी संख्या बच्चों की भी है। मंगलवार को चालीस से ज्यादा बच्चे संक्रमित मिले थे। बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमित हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में संक्रमण का ग्राफ और बढ़ेगा।
एयरपोर्ट :सीआईएसएफ जवान समेत 4 संक्रमित
पटना एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों से आये यात्रियों का बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जांच के दौरान छपरा विवि के एक प्रोफेसर, सीआईएसएफ के एक जवान समेत कुल चार पॉजिटिव मिले। छपरा विवि के प्रोफेसर पटियाला से अमृतसर होते पटना आये थे, जबकि अन्य दो यात्री मुंबई से पटना आये थे। इनमें एक दरभंगा का है जबकि एक अनीसाबाद इलाके का रहने वाला हैं। सीआईएसएफ के जिस जवान में संक्रमण मिला है उनकी तैनाती एयरपोर्ट पर ही है। सभी संक्रमितों का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल भी लिया गया है और उन्हें क्वारंटीन में भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों में संक्रमण हल्का है। इन संक्रमितों को सर्दी और खांसी है। गौरतलब है कि मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर 10 यात्री और कोरोना जांच करने वाली टीम के चार सदस्य पॉजिटिव मिले थे।