पटना एयरपोर्ट पहुंचा शहीद सुनील का पार्थिव शरीर, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
लद्दाख में चीनी सैनिक के साथ झड़प में शहीद हुए बिहटा के हवलदार सुनील कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम 5.50 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में शहीद के शव को राजकीय सम्मान दिया...
लद्दाख में चीनी सैनिक के साथ झड़प में शहीद हुए बिहटा के हवलदार सुनील कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम 5.50 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में शहीद के शव को राजकीय सम्मान दिया गया। इस मौके पर बीआरसी एयरपोर्ट के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। हर कोई सुनील को शहादत पर गर्व कर रहा था तो चीन की कायराना हरकत पर सबके मन में गुस्सा भी था। शहीद के परिजन और बड़े भाई अनिल कुमार, पड़ोसी बीके तिवारी के साथ पटना एयरपोर्ट पर शाम 4:30 बजे पहुंच गए थे। इनके अलावा कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि दी।
दो दिन पहले पत्नी से की थी बात
सेना से रिटायर्ड सुनील के बड़े भाई अनिल कुमार ने बताया कि शहादत से दो दिन पहले सुनील कुमार ने अपनी पत्नी रीति देवी से बातचीत की थी। 2 दिन पहले हुई बातचीत मात्र 2 मिनट की थी जिसमें सुनील ने घर का कुशल क्षेम पूछा था। उन्होंने बताया कि सुनील बचपन से ही देश सेवा के लिए काम करना चाहता था। उनके परिवार को सुनील की वीरता पर गर्व है।
नवंबर में घर आने वाले थे सुनील
अनिल ने बताया ढाई साल से लद्दाख में ही पोस्टेड थे। जून में भांजे की शादी में घर आने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के कारण वे घर नहीं आ सके। नवंबर में उनके घर आने की योजना थी। घटना के बाद बड़ा बेटा आयुष (10 साल) छोटा बेटा विशाल (8 साल) और बेटी सोनाली कुमारी(12 साल) को अपने पिता के शहादत पर गर्व है। लेकिन सर से पिता का साया उठने का मलाल भी है।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री श्रवण कुमार, सांसद रामकृपाल यादव, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सांसद पप्पू यादव, राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक संजीव चौरसिया, देवेश मिश्रा के अलावा डीएम कुमार रवि, एसएसपी उपेंद्र शर्मा श्रद्धांजलि देने पहुंचे।