Hindi Newsबिहार न्यूज़commuters from north bihar will get convenience soon vehicles to run on eastern lane of gandhi setu from 7th june patna traffic pressure reduce

गांधी सेतु: उत्तर बिहार आने-जाने वालों को मिलेगी सुविधा, पूर्वी लेन पर 7 जून से दौड़ेंगी गाड़ियां; पटना पर कम होगा ट्रैफिक का दबाव

अगले महीने गांधी सेतु की पूर्वी लेन का उद्घाटन किया जाएगा। इससे लोगों को उत्तर बिहार आने-जाने में काफी सुविधा हो जाएगी। इसके अलावा अगले महीने कई राष्टीय राजमार्गों और पुल का उद्घाटन होगा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 7 May 2022 10:54 AM
share Share

आगामी सात जून को बिहार के कई राष्ट्रीय राजमार्गों व पुलों का उद्घाटन व शिलान्यास होगा। इस दौरान पटना में गंगा नदी पर बने गांधी सेतु की पूर्वी लेन का भी उद्घाटन होगा और इस पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। इस लेन के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके उद्घाटन के साथ ही गांधी सेतु के दोनों लेन से गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे उत्तर बिहार आने-जाने वालों को सुविधा होगी और पटना शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। 

गौरतलब है कि साल 2014 में गांधी सेतु की मरम्मत की सहमति बनी थी। पहले चरण में पश्चिमी लेन की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ और इससे गाड़ियों का परिचालन जारी है। अब पूर्वी लेन की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। मरम्मत कर रही एजेंसी को हर हाल में मई तक काम पूरा करने को कहा गया है। अभी पूर्वी लेन वाले हिस्से में कालीकरण का काम चल रहा है। कुछ दूरी की बैरिकेडिंग की जानी है जिसका काम युद्धस्तर पर जारी है। 5.575 किमी लंबे इस पुल की मरम्मत में 1742 करोड़ खर्च हुए हैं। 

भागलपुर-मिर्जाचौकी टू व फोर लेन का भूमि पूजन भी 

सात जून को ही भागलपुर-मिर्जाचौकी टू लेन व फोर लेन का भूमि पूजन भी होगा। साथ ही, महनार-बछवारा का भूमि पूजन भी प्रस्तावित है। धार्मिक कॉरिडोर के तहत उमगांव से महिषी तक की सड़क का भी शिलान्यास हो सकता है। बिहार की किन-किन परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन हो सकता है, इसको लेकर 31 मई को सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बैठक करेंगे। उसी बैठक में उन योजनाओं का चयन होगा, जिसका शिलान्यास व उद्घाटन हो सकता है। 

पहले एक्सप्रेस-वे की पड़ सकती है नींव 

बिहार के पहले एक्सप्रेस-वे की नींव भी सात जून को पड़ सकती है। आमस-दरभंगा के बीच बन रहे एक्सप्रेस-वे में निविदा आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सरकार की कोशिश है कि उसी दिन इस एक्सप्रेस-वे का भूमि पूजन हो जाए ताकि इसका काम शुरू हो जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें