बच्ची के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी बिहार सरकार, ऐसे उठाएं सीएम कन्या उत्थान योजना का लाभ
बिहार सरकार बच्चियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलती है। इसी क्रम में सीएम कन्या उत्थान स्कीम भी है। जिसके तहत लड़की के जन्म होने से लेकर उसकी पढ़ाई तक अलग-अलग किस्तों में 50 हजार रुपये देती है।
बिहार की राज्य सरकार गरीब बच्चियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलती है। इसी क्रम में सीएम कन्या उत्थान स्कीम भी है। जिसके तहत लड़की के जन्म होने से लेकर उसकी पढ़ाई तक अलग-अलग किस्तों में 50 हजार रुपये देती है। दरअसल सूबे की सरकार की मंशा इस योजना के जरिए बाल विवाह , कन्या भ्रूण जैसे अपराध को खत्म करना है। अब तक 2 लाख से अधिक लड़कियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। आज की स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस स्कीम का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सरकार कई किस्तों में बच्चियों को आर्थिक सहायता देती है। जैसे जन्म के समय मां-बाप को 2 हजार रुपये की पहली किस्त मिलता है। ऐसे ही एक साल पूरा होने पर आधार रजिस्ट्रेशन के समय 1 हजार रुपये , 2 साल की उम्र यानी जब पूरे टिके लग जाते हैं तब 2 हजार रुपये और इसी तरह बच्ची के एडमिशन से लेकर 9 कक्षा में पढ़ाई के दौरान अलग-अलग चरणों में प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके बाद 12वीं पास करने पर 10 हजार रुपये और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने पर 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
किसे मिलेगा लाभ
आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
आवेदक के परिवार में कोई सरकारी पेशा में नहीं होना चाहिए।
एक पारिवार से अधिकतम दो बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
शादी की स्थिति में इस योजना का लाभ लड़कियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
जन्म प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
मां-बाप का वोटर आईडी कार्ड
12वीं की मार्कशीट
स्नातक की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन करने का तरीका
सबसे पहले बिहार सरकार की साइट https://ekalyan.bih.nic.in/ पर जाएं।
यहां सीएम कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करें।
अब यहां मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट कर दें।