Hindi Newsबिहार न्यूज़chhath pooja lakhs of pilgrim take bath in river or pond during sunset in bihar

बिहार: अस्ताचलगामी सूर्य को लाखों छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य

सूर्योपासना के महापर्व छठ पर मंगलवार की शाम लाखों छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य प्रदान किया। पटना सहित पूरे प्रदेश में छठ व्रतियों ने गंगा सहित अन्य नदियों, तालाब,अस्थायी...

पटना, प्रधान संवाददाता Tue, 13 Nov 2018 07:48 PM
share Share

सूर्योपासना के महापर्व छठ पर मंगलवार की शाम लाखों छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य प्रदान किया। पटना सहित पूरे प्रदेश में छठ व्रतियों ने गंगा सहित अन्य नदियों, तालाब,अस्थायी तालाबों में भगवान भास्कर को आरोग्यता, संतान और सुख सम्रधि के लिये अर्घ्य प्रदान किया। घरों की छत पर भी अर्घ्य प्रदान किये गये। इस दौरान गंगा घाटों के साथ ही पूरा शहर पारंपरिक छठ गीतों से गुंजायमान रहा। छठ को लेकर गंगा घाटों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गयी थी। वहीं पौराणिक सूर्य मंदिर देव, उलार, पंडारक में भी लाखों की तादाद में छठ व्रतियों ने अर्घ्य प्रदान किया।

पटना में 90 गंगा घाटों पर लाखों छठ व्रती और उनके परिजन भगवान भास्कर की आराधना और उन्हें अर्घ्य प्रदान करने पहुंचे थे। शहर के विभिन्न इलाकों से छठ व्रती और उनके परिजन माथे पर दउरा लेकर पैदल ही घाटों पर दोपहर दो बजे तक पहुंचने लगे थे। काली घाट, गांधी घाट, कलेक्ट्रेट घाट, बांस घाट, दीघा घाट, पाटीपुल, दीघा गेट नं. 93 घाट, महेंद्रू घाट और गाय घाट पर छठ व्रतियों की महती भीड़ उमड़ी थी। अर्घ्य प्रदान करने के समय गंगा के चारों तरफ विहंगम व अलौकिक नजारे देख पटना वासी भाव विभोर थे। गंगा में व्रती भगवान भास्कर को कल जोड़ प्रणाम करते हुए खड़े रहे। जैसे ही सूर्य में लालिमा आने लगी वैसे ही व्रती उन्हें प्रणाम करते हुए अर्घ्य प्रदान करने लगे। यह एकमात्र ऐसा पर्व है जिसमें अस्त होते सूर्य की पूजा की जाती है। बुधवार की सुबह सूर्योदय के समय छठ व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करके 36 घंटे के निर्जला निराहार व्रत का समापन करेंगे। पटना के आसपास के इलाकों से आये छठ व्रती गंगाघाटों पर ही पूरी रात रुकेंगे और सुबह अर्घ्यप्रदान करने के बाद ही घर लौटेंगे।

छठ को लेकर घाटों पर आसपास में प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किया था। हर घाट पर बिजली, पानी, शौचालय, चेंजिंग रूम और वाचटावर की व्यवस्था की गई थी। व्रतियों की सुविधा के लिए घाट के साथ संपर्क पथों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें