Bihar: छपरा में जिला परिषद अध्यक्ष के जेठ की गोली मारकर हत्या
मढ़ौरा रेलवे ढाला के समीप रविवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण के जेठ अर्जुन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। अर्जुन सिंह बाइक पर सवार होकर अपने एक सहयोगी के साथ...
मढ़ौरा रेलवे ढाला के समीप रविवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण के जेठ अर्जुन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
अर्जुन सिंह बाइक पर सवार होकर अपने एक सहयोगी के साथ अवारी स्थित अपने घर से मढ़ौरा बाजार स्थित अपने गल्ला दुकान पर आ रहे थे। इस बीच मढ़ौरा रेलवे के दक्षिणी छोर वाले ढाला पर पहुंचने से पहले ही बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोक कर कनपटी में गोली मार दी और फरार हो गए। बाद में बाइक चला रहे अर्जुन सिंह के उक्त सहयोगी के चिल्लाने पर वहां एकत्र हुए लोगो ने उन्हें उठाकर मढ़ौरा अस्पताल लाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के विरोध में सैकड़ों उग्र लोगो ने रेफ़रल अस्पताल के सामने मढ़ौरा- छपरा मेन रोड को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान सैकड़ो उग्र लोगों ने मढ़ौरा और खैरा पुलिस को भी अस्पताल में घुसने से रोक दिया और बाद में खदेड़ दिया। पुलिस अभी पर्याप्त संख्या में जिला से फोर्स आने का इंतजार कर रही है। हत्या के खिलाफ मढ़ौरा बाजार बंद है। क्षेत्र में घटना के खिलाफ तनाव की स्थिति है। अर्जुन सिंह को आर्म्स एक्ट में पुलिस ने आरोपित किया था। हाल ही में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।