CBSE: You को U, am को M, Thanks को thx जैसे शॉर्टकट से पिछड़ रहे बच्चे, मोबाइल के इस्तेमाल से परीक्षा में कट रहे मार्क्स
बोर्ड ने 2018, 2019 और 2022 में इससे संबंधित अध्ययन कराया गया। इसकी रिपोर्ट बोर्ड ने हाल ही में स्कूलों को भेजा है। स्कूलों को बच्चों की आदत में सुधार करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश भी दिया गया।
सीबीएसई के 50 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तर लिखने में संक्षिप्त (शॉर्ट) शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें कई ऐसे शब्द होते हैं, जिन्हें परीक्षक भी नहीं समझ पा रहे। दसवीं और 12वीं की परीक्षा देनेवाले डेढ़ लाख विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका पर किए गए अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है। स्कूल नोटबुक और वार्षिक परीक्षा के अलावा छात्र बोर्ड परीक्षा में भी बड़े पैमाने पर संक्षिप्त शब्द यानी एसएमएस और वॉट्सएप शैली वाले शब्दों का इस्तेमाल उत्तर में कर रहे हैं। इस कारण परीक्षा में उनके अंक कट रहे हैं।
बोर्ड ने 2018, 2019 और 2022 में इससे संबंधित अध्ययन कराया गया। इसकी रिपोर्ट बोर्ड ने हाल ही में स्कूलों को भेजा है। स्कूलों को बच्चों की इस आदत में सुधार करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश भी दिया गया है। अध्ययन में बिहार के सभी जिलों के स्कूलों को शामिल किया गया। इसमें औसतन 30 से 35 हजार बच्चों की उत्तर पुस्तिका में उत्तर शॉर्ट शब्द या एसएमएस शैली में लिखे मिले थे। सीबीएसई की मानें तो प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले और मोबाइल का इस्तेमाल करनेवाले छात्र अधिक गलती कर रहे हैं
ये हैं कुछ उदाहरण
you को u लिखते हैं
am को M ,Thanks को thx
बिकॉज को बीसी
बाइ दी वे-- बीटीडब्ल्यू
डायरेक्ट मैसेज डीएम
आई डोंट नो-- आईडीके
इन रियल लाइफ-- आईआरएल
जस्ट किडिंग-- जेके
लेट मी नो-- एलएमके
बोर्ड ने ये सुझाव दिए
● जितने शब्दों में उत्तर लिखने को कहा जाए, उतने शब्दों में उत्तर लिखें
● प्रश्न के हर स्टेप का ख्याल रखें
● 40 शब्दों का उत्तर 40 शब्दों में ही दें, एक में नहीं
● स्कूल प्रशासन समय-समय पर ले परीक्षा
सेंट माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य फादर किस्टू का कहना है कि कुछ वर्षों से बच्चों में शॉर्टकट उत्तर लिखने की आदत हो गयी है। एसएमएस आदि में इस्तेमाल होने वाले संक्षिप्त शब्द परीक्षा में लिखने से अंक कट जाते हैं। बच्चों को इससे बचना चाहिए। उन्हें इसकी जानकारी दी जा रही है।