RJD MLA किरण देवी और राज्यसभा MP प्रेमचंद गुप्ता समेत 9 ठिकानों पर CBI रेड, लालू के करीबी हैं दोनों
बिहार के अलावे गुड़गांव और नोएडा में भी सीबीआई की ओर से रेड की कार्रवाई की जा रही है। किरण यादव के साथ राजद के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता के ठिकाने पर भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
आरजेडी विधायक किरण देवी के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। विधायक के भोजपुर स्थित अगियांव और पटना स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी की जा रही है। सीबीआई की टीम बड़ी संख्या में पदाधिकारियों के साथ विधायक के ठिकानों पर रेड कर रही है। किरण देवी राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी माने जाने वाले अरुण यादव की पत्नी हैं। उनका नाम बड़े बालू कारोबारियों में शुमार है। पटना और आरा में अरुण यादव का बड़ा कारोबार फैला हुआ है।
किरण देवी भोजपुर के संदेश विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह पहली बार विधायक बनी हैं। उनके पति अरुण यादव दबंग छवि के नेता हैं और राजद सुप्रीमो के काफी बताए जा रहे हैं अरुण यादव नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में फंस गए थे। उसके बाद पत्नी को टिकट दिलवा कर विधायक बनाया। हालांकि सरेंडर करने के बाद कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई। वह भी विधायक रह चुके हैं।
सूचना मिली है कि मंगलवार की सीबीआई के अलग-अलग टीमों ने विधायक के अलग-अलग ठिकानों पर बाबा बोल दिया। छापेमारी अभी चल रही है। बड़ी गाड़ियों में सवार होकर सीबीआई के अधिकारी विधायक के ठिकानों पर पहुंचे। विधायक के ठिकानों पर कागजातों को खंगालने में सीबीआई की टीम लगी है।
बताया जा रहा है कि लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। बिहार के अलावे गुड़गांव और नोएडा में भी सीबीआई की ओर से रेड की कार्रवाई की जा रही है। किरण यादव के साथ राजद के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता के ठिकाने पर भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कुल 9 स्थानों पर सीबीआई कार्रवाई कर रही है।
लैंड फॉर जॉब मामले का केस दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहा है। पिछले दिनों सीबीआई ने कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। तभी माना जा रहा था कि कुछ नए लोगों के नाम आ सकते हैं। उसके बाद सीबीआई की रडार पर किरण देवी और प्रेमचंद गुप्ता आ गए हैं । प्रेमचंद गुप्ता लालू यादव के काफी करीबी हैं। सीबीआई की टीम उनके ठिकाने पर दस्तावेज खंगाल रही है। नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में अरुण यादव और प्रेमचंद गुप्ता ने लालू फैमिली की मदद की थी। सीबीआई दोनों की भूमिका तलाश रही है।
इस बीच लालू यादव आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं। उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी भी जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक शाम 4 बजे उनकी फ्लाइट है। स्वास्थ्य जांच के लिए लालू दिल्ली जा रहे हैं। वे सिंगापुर भी जा सकते है।