Hindi Newsबिहार न्यूज़brother murdered in broad daylight in saharsa after committing murder ran away on foot people kept watching

रिश्ते का कत्ल: सहरसा में दिनदहाड़े छोटे भाई की गला रेत कर हत्या, मर्डर करने के बाद पैदल ही भागे, लोग देखते रहे

सहरसा के तिवारी टोला चौक पर शनिवार को दिनदहाड़े घरेलू विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों को पहले लगा कि अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम...

Malay Ojha सहरसा हिन्दुस्तान टीम, Sat, 20 Nov 2021 09:47 PM
share Share
Follow Us on

सहरसा के तिवारी टोला चौक पर शनिवार को दिनदहाड़े घरेलू विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों को पहले लगा कि अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया, लेकिन कुछ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले का खुलासा हो गया। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के झिटकिया निवासी मो जैकी उर्फ छोटू के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या के आरोप में देर शाम मृतक के बड़े भाई गुड्डू को मधेपुरा से गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि झिटकिया निवासी मो मुर्शिद अपनी पत्नी के साथ बीते कई वर्षों से सहरसा बस्ती स्थित मुहल्ले में रहते हैं। जबकि उसका बड़ा बेटा गुडडू और छोटा भाई मो जैकी उर्फ छोटू अपने गांव में रहता है। छोटा भाई अक्सर अपनी मां से लड़ाई झगड़ा करता था। इसी वजह से दोनों भाइयों में विवाद होते रहता था। शनिवार की सुबह भी दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ और दोनों सहरसा घर पहुंचा। वहां भी दोनों के बीच विवाद हुआ। बड़े भाई ने फोन पर छोटे भाई को बाहर बुलाया। इसी दौरान बकझक के बाद उसने तिवारी चौक पर दिनदहाड़े धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही गश्ती कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जख्मी को सदर अस्पताल भेजा। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक का ससुराल सुपौल जिले में था। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पास से रेलवे टिकट, 2290 रुपये और एक मोबाइल फोन मिला। वहीं घटनास्थल पर एक चाकू बरामद की गयी है। संभावना जतायी जा रही है कि यह चाकू मृतक की ही होगी जो मारपीट के दौरान गिर गयी। हत्या के बाद आरोपी पैदल ही वहां से चला गया। 

सीसीटीवी कैमरा से खुलासा

घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर अंचल निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, पुअनि संजीव कुमार, एएसआई वीरेंद्र साह, तकनीकी सेल के अमर कुमार सहित अन्य मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू किया। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। तिवारी चौक पर लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखने के बाद जल्द ही मामले का खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने मां-बाप के घर की तलाशी ली। पुलिस को परिजनों की निशानदेही पर मृतक के बड़े भाई का इस्तेमाल किया हुआ कपड़ा बरामद हुआ। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक का एक बड़ा भाई और दूसरा बौकू के रूप में पहचान हुई है। परिजनों ने कहा कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है और वह अपने एक रिश्तेदार की हत्या में जेल भी जा चुका है।

हत्या कर पैदल ही भागे, लोग देखते रहे

छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई व अन्य पैदल ही आया और दिनदहाड़े तिवारी चौक जैसे भीड़भाड़ वाले जगह पर घटना को अंजाम देकर पैदल ही भाग निकले। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर उसका घर है। जहां उसने कपड़े बदले और भाग निकला। दिनदहाड़े चौक पर हुई घटना के बाद भी आसपास के लोगों ने न उसे हमला करने के दौरान रोका और न ही भागने के समय। आम लोगों की सुस्ती पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अपनी जान का डर और पुलिस की पूछताछ से बचने के कारण भी आसपास के लोग सक्रियता नहीं दिखाते हैं। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें