Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSE TRE bihar CM Nitish kumar give appointment letters to more than 26 thousand teachers of 16 districts

नीतीश कुमार से नियुक्ति पत्र मिलते ही शिक्षकों के खिले चेहरे, गांधी मैदान में सीएम ने दिया लेटर

द्वारा दूसरे चरण में चयनित करीब 16 जिलों के 26 हजार शिक्षकों को गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा। शेष शिक्षकों को अपने जिलों में समारोह कर नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा।

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 13 Jan 2024 03:54 PM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में चयनित करीब 16 जिलों के 26 हजार शिक्षकों को शनिवार को राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा। शेष शिक्षकों को अपने जिलों में समारोह कर नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा। इस दौरान मंच में सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री चंद्रशेयर, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे। गांधी मैदान में इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बता दें कि दूसरे चरण में सफल 94 हजार अभ्यर्थियों में 73 हजार शिक्षकों की संबधित जिलों में काउंसिलिंग हो चुकी है। पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल 2772 शिक्षकों को भी साथ में औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दिये जाएंगे।

गौरतलब है कि पहले चरण के शिक्षकों को दो नवंबर 2023 को नियुक्ति-पत्र दिया गया था। 70 दिनों के अंदर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बड़ी संख्या में चयनित शिक्षकों को दूसरी बार नियुक्ति-पत्र दिया गया। पहले चरण के सफल शिक्षकों को दो नवंबर, 2023 को नियुक्ति-पत्र दिया गया था। इसके एक लाख दो हजार शिक्षक अपनी सेवा दे रहे हैं। 

वहीं, दूसरे चरण के चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही इन शिक्षकों को भी स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। इस बार भी शिक्षकों को स्कूल का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही दूसरे चरण की नियुक्ति परीक्षा के पूरक रिजल्ट भी कुछ दिनों में जारी किये जाने की उम्मीद है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें