Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP said on ruckus in the Mahagathbandhan rally in Ranchi this was bound to happen Chirag Paswan also criticized them

रांची में महागठबंधन की रैली में हुए हंगामे पर बोली बीजेपी, ये तो होना ही था; चिराग ने भी लिया आड़े हाथ

Bihar Lok Sabha Elections 2024: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये बेमेल गठबंधन है, जिसमें विवाद अप्रत्यक्ष रूप से देखने को तो मिलते ही थे अब ये खुल कर सामने आ गए हैं।

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 22 April 2024 03:22 PM
share Share

Bihar Lok Sabha Elections 2024: झारखंड की राजधानी रांची में रविवार (21 अप्रैल) को इंडिया गठबंधन की रैली में हुए हंगामे को लेकर जमकर सियासत हो रही है। सोमवार को बीजेपी और लोजपा (रामविलास) ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये बेमेल गठबंधन है, जिसमें विवाद अप्रत्यक्ष रूप से देखने को तो मिलते ही थे अब ये खुल कर सामने आ गए हैं। वहीं लोजपा रामविलास (प्रमुख) चिराग पासवान ने कहा कि कल प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिली है और अप्रत्यक्ष रूप से तो लगातार यह झड़प होती रही है।

पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि यह तो होना ही था। जिनका हिडेन एजेंडा हो और अपवित्र गठबंधन हो तो इस तरह की बातें होंगी हीं। जांच एजेंसियों को बीजेपी का जमाई बताने पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं बता दूं कि तेजस्वी यादव जो भाषा प्रयोग कर रहे हैं यह राजनिति का दुर्भाग्य है। सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को बीजेपी का जमाई कह रहे है। अरे वह मां भारती के संतान हैं और यह संविधान हमारी माता के रूप में है और माता के यह पुत्र संवैधानिक संस्था है, जो इस पर मजाक कर रहे हो और इस तरह की  शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हो। तो ये तुम्हारी गिरती मानसिकता का परिचायक है।

वहीं रांची की रैली में हुए हंगामे को लेकर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि कल प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिली है और अप्रत्यक्ष रूप से तो लगातार यह झड़प होती रही है। इस झड़प का सबसे खूबसूरत उदाहरण पहले चरण का चुनाव रहा है। पहले चरण के चुनाव में जिस तरीके से बिना घटक दलों से बात और चर्चा किए हुए सीटों का बंटवारा किया। सिंबल को बांट दिया गया। यह अपने आप में दर्शाता है कि इस गठबंधन में सब कुछ ठीक तो नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें