Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP Leader RCP attacks Nitish kumar for changing stand told why CM said Tejaswi yadav my everything

मोतिहारी में कुछ- पटना में कुछ और, बच्चा तेजस्वी हमारा सबकुछ; RCP ने बताया- ऐसा क्यों बोल रहे नीतीश

आरसीपी ने कहा है कि नीतीश कुमार कुर्सी से चिपके हुए रहने वाले नेता हैं। कुर्सी बचाने के लिए वह हमेशा कुछ कुछ बोलते रहते हैं। उनकी पार्टी जेडीयू जल्द ही आरजेडी में मिल जाएगी। इसके संकेत दे दिए गए है।

Sudhir Kumar लाइव हिंदुस्तान, पटनाSat, 21 Oct 2023 04:56 PM
share Share

महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी में नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं को दोस्त बताया और पटना में मीडिया पर बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का ठीकरा फोड़ दिया। इतना ही नहीं सीएम ने एक बार फिर साफ कर दिया कि लालू के लाल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ही उनके उत्तराधिकारी हैं।  पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP) इसका कारण बताया है। उन्होंने जेडीयू के फ्यूचर को लेकर भविष्यवाणी भी कर दिया है।

आरसीपी ने कहा है कि नीतीश कुमार कुर्सी से चिपके हुए रहने वाले नेता हैं। कुर्सी बचाने के लिए वह हमेशा कुछ कुछ बोलते रहते हैं। नालंदा के अस्थावां में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार की हालत मरता क्या नहीं करता वाली हो गई है। मोतिहारी में कुछ बोल दिए और पटना में आकर अपनी बात से पीछे हट गए। ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया है। इतना ही नहीं अंदरूनी कारणों से कह दिया कि यह बच्चा ही हमारा सबकुछ है। यह सब कुर्सी पर बने रहने के लिए उन्होंने किया। जब जब उन्हें कुर्सी पर खतरा लगता है तब तब ऐसे बयान देते रहते हैं।  कहा कि उनकी पार्टी जदयू अब नहीं बचेगी।

आरसीपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में बड़ा बदलाव होने वाला है। नीतीश कुमार का राजनीतिक अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। उनकी पार्टी भी जल्द खत्म हो जाएगी। जदयू का राजद में विलय हो जाएगा। तेजस्वी को सबकुछ बताकर इसके संकेत भी दे दिए गए हैं। इससे पहले गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के बयान पर कहा था  कि लालू यादव को डराने के लिए नीतीश कुमार ने भाजपा से दोस्ती की बात कही थी। शनिवार को बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि लालू यादव के दबाव में नीतीश कुमार ने अपने ही बयान से किनारा किया और तेजस्वी यादव को सबकुछ बता दिया। आरसीपी ने इसी की ओर इशारा किया।

बताते चलें कि 19 अक्टूबर को महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में नीतीश  कुमार ने बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि आप लोगों से हमारा संबंध जीते जी नहीं खत्म होगा। जबतक जिंदा हैं तबतक दोस्ती कायम रहेगी। अभी अलग हैं तो क्या हुआ। उन्होंने मोतिहारी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी नहीं देने के लिए तत्कालीन कांग्रेसी प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना भी की और बीजेपी की मोदी सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया।लेकिन शनिवार को पटना में नीतीश कुमार मीडिया पर भड़क गए। कहा कि हमारे बयान को गलत तरीके से पेश कर दिया।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें