Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP called Sudhakar Singh Tadka RJD leader entire family will face political death

बीजेपी ने सुधाकर सिंह को बताया ताड़का, कहा- आरजेडी नेता के पूरे परिवार की होगी पॉलिटिकल डेथ

Bihar Lok Sabha Elections 2024: संतोष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को कह कर भेजा है कि तुम जाओ छोटे-मोटे ताड़का उत्पन्न हो गई हैं, उसका वध करना है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाWed, 22 May 2024 06:14 PM
share Share

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार की बक्सर लोकसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच आमने सामने का मुकाबला है। इस सीट से एनडीए समर्थित बीजेपी उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी और महागठबंधन से आरजेडी उम्मीदवार सुधाकर सिंह चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी ने इस बार बक्सर सीट से बड़ा दांव खेलते हुए अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को मैदान में उतारा है। बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने सुधाकर सिंह पर बड़ा हमला बोल है। उन्होंने सुधाकर सिंह को कलयुग का ताड़का बता दिया है।

बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान संतोष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को कह कर भेजा है कि तुम जाओ छोटे-मोटे ताड़का उत्पन्न हो गई हैं, उसका वध करना है। उसका वध करके ही लौटना। संतोष सिहं ने कहा है कि इस बार सुधाकर सिंह को अपना जमानत बचाना भी मुश्किल होगा। मंत्री ने दावा करते हुए यहां तक कह दिया कि आने वाला जो राजनीति है, उनके पूरे परिवार का पॉलिटिकल डेथ हो जाएगी।

बता दें कि बक्सर में अंतिम चरण में एक जून को वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव 2024 में बक्सर से भाजपा के मिथिलेश तिवारी, राजद के सुधाकर सिंह, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आनंद मिश्रा और ददन पहलवान के अलावा अब बसपा उम्मीदवार अनिल कुमार चौधरी भी चुनावी मैदान में उतरे हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें