Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar weather update water logging in Patna Rain in many districts of Bihar including Patna Meteorological Department issued alert

पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश से बेहाल हुए लोग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मानसून की मेहरबानी से पिछले 36 घंटे की बारिश में पटना सहित राज्य कई हिस्से बेहाल हो चुके हैं। जगह जगह जलजमाव की भारी परेशानी है। गुरुवार की सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार की सुबह तक पटना में जहां 83.4...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Fri, 19 June 2020 09:27 PM
share Share
Follow Us on

मानसून की मेहरबानी से पिछले 36 घंटे की बारिश में पटना सहित राज्य कई हिस्से बेहाल हो चुके हैं। जगह जगह जलजमाव की भारी परेशानी है। गुरुवार की सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार की सुबह तक पटना में जहां 83.4 मिमी बारिश हुई वहीं शुक्रवार को भी दिन में 11.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस सीजन की अबतक की सबसे ज्यादा बारिश ने पटना सहित कई शहरों के जनजीवन पर असर डाला है। 

मौसमविदों की मानें तो पिछले 24 घंटे में बिहार से गुजर रही मानसून ट्रफ बारिश की वजह बनी है। हालांकि यह पिछले 24 घंटे में थोड़ी शिफ्ट हुई है। फिलहाल मानसून ट्रफ दक्षिणी उत्तरप्रदेश से झारखंड और गंगेटिक वेस्ट बंगाल होते हुए आसाम तक पहुँच रही है। इधर दक्षिण पूर्वी उत्तरप्रदेश और इसके आसपास बनी चक्रवातीय हवा की स्थिति से बिहार को अभी अगले 48 घंटे बारिश से राहत नहीं है। शुक्रवार को भी पटना व अन्य जिलों में दिन भर बादल छाए रहे और रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही।

तीन दिन बारिश का अलर्ट
अगले तीन दिन तक मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी बिहार में शनिवार और रविवार को एक दो जगहों पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट है। पटना में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन में दो बार बारिश की स्थिति बन सकती है। 

पूर्णिया में 21 मिमी बारिश
पिछले 24 घंटे में दक्षिण बिहार, मध्य बिहार और दक्षिण मध्य बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई। लखीसराय में सबसे अधिक 150 मिमी बारिश हुई। गढ़ी में 90 मिमी जबकि पटना, अरवल , सरैया, जलालपुर, मढौरा, अमनपुर में 80 मिमी के आसपास बारिश दर्ज की गई।  पटना के श्रीपालपुर, गलगलिया,रेवाघाट, जहानाबाद, बड़हिया और दरौली में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पटना में शुक्रवार की सुबह आर्द्रता 97 प्रतिशत और शाम में 92 प्रतिशत रही।

पारा सामान्य से नीचे
लगातार बारिश की वजह से पटना सहित अन्य शहरों का पारा तेजी से नीचे गिरा है। पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गया में सामान्य से सात डिग्री नीचे 30.5 डिग्री, भागलपुर में 33.4 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया में 30.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। पूर्णिया में शुक्रवार को दिन में 21 मिमी बारिश हुई। गया और भागलपुर में दिन में मामूली बूंदाबादी दर्ज की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें