Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar weather update news Heavy rain alert in Bihar farmers face blossoms urban life affected
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, किसानों के चेहरे खिले, शहरी जनजीवन प्रभावित
बिहार में मानसून लगातार सक्रिय है। राज्य के कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों से रोजाना रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार बारिश से किसान गदगद हैं जबकि कई जगह पर जनजीवन पर इसका भारी असर पड़ा...
Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Sun, 21 June 2020 09:07 AM
बिहार में मानसून लगातार सक्रिय है। राज्य के कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों से रोजाना रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार बारिश से किसान गदगद हैं जबकि कई जगह पर जनजीवन पर इसका भारी असर पड़ा है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। विशेषकर राज्य के उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य हिस्से में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की स्थिति बन सकती है।
इधर, राज्य में पिछले 24 घंटे में अररिया में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 24 घंटे में 90 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। साथ ही झंझारपुर, डोगरी और परबत्ता में 70 मिमी, कटोरिया, रोसरा पचरुखी, दरभंगा, हुसैनगंज किशनगंज, श्रीपालपुर, जलालपुर, मुरलीगंज, कामता और बांका में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।