Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Update Heavy rain in Supaul many houses destroyed in the storm Crops benefit farmers happy

Bihar Weathr Update: सुपौल में झमाझम बारिश, तूफान में कई घर तबाह

मौसम पूरी तरह सुहावना हो गया है। जमीन को पर्याप्त मात्रा में नमी मिली है। वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि बारिश होने से हर फसल को लाभ मिला है। वर्तमान और आगामी फसल को इससे लाभ मिलेगा।

हिंदुस्तान सुपौलSat, 30 Sep 2023 11:40 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Weathr Update: सुपौल जिले में शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में काले घने बादल के साथ मेघ गर्जन और झमाझम बारिश शुरू हो गई है। एक तरफ करीब 10 मिनट तक तेज आंधी-तूफान उठने से कई फूस के घरों के छप्पड़ उड़ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल गई है।

भीषण गर्मी से फसलों को नुकसान हो रहा था। जमीन की नमी कम पड़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई थी। अब झमाझम बारिश होने से फसलों के साथ लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। मौसम पूरी तरह सुहावना हो गया है। जमीन को पर्याप्त मात्रा में नमी मिली है।

कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर के प्रभारी सह वरीय वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि बारिश होने से हर फसल को लाभ मिला है। शनिवार को पूरे दिन बारिश होने की संभावनाएं हैं। वैज्ञानिकों ने लोगों को मौसम के प्रकोप से बचने की सलाह दी है। कहा है कि घर से बाहर खासकर खेत में निकलें तो सावधनी बरतें।

आपको बता दें कि जिले में फिलहाल आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। रुक रुक कर बारिश हो रही है। बारिश होने से धान के साथ विभिन्न फसलों को लाभ मिला है। किसानों के चेहरे खिल गए हैं। स्थानीय निवासी राहुल अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, ललित जयसवाल, विवेक जयसवाल, अजीत कुमार, सुमन कुमार, दीपक कुमार, राकेश मंडल, सोहन कुमार, राकेश यादव, सत्यनारायण यादव, सुरेन्द्र मंडल, बिनोद मंडल आदि ने बताया कि पिछले दो दिनों से लोग सूरज की तपिश से झुलस रहे थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें