बिहार में इस महीने सामान्य से कम बारिश के आसार, तापमान भी ज्यादा रहेगा
Bihar Weather: बिहार में जुलाई महीने में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक कम बारिश होने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है।
बिहार में मॉनसून की दस्तक के बाद से बरसात का दौर जारी है। खासकर उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी बरसात हो रही है। पिछले महीने गर्मी की मार झेलने वाले दक्षिण बिहार में भी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि मौसम विभाग ने जुलाई महीने में सूबे में सामान्य से कम बारिश के आसार जताए हैं। किसानों के लिए यह परेशानी की खबर हो सकती है।
भारत मौसम विभाग दिल्ली ने दीर्घकालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक जुलाई महीने में देश के पूर्वप, उत्तर-पूर्व और मध्य हिस्से में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। बिहार समेत झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कम बरसात देखने को मिल सकती है। इस कारण इन इलाकों में अधिकतम तापमान के भी सामान्य से ज्यादा रहने की आशंका है। यानी कि जुलाई महीने में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि जुलाई के पहले हफ्ते में राज्य के दक्षिण भाग में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे जून में बिहार के इस हिस्से में हुई बारिश की कमी बहुत हद तक पूरी हो जाएगी। मौसम विभाग ने शनिवार को बेतिया, मोतिहारी, किशनगंज और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, रविवार को कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिले में भारी बारिश हो सकती है।