मौसम का मिजाज: 24 जून के बाद उत्तरी बिहार व सीमांचल में भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई। वहीं, 24 जून के बाद उत्तरी बिहार व सीमांचल में भारी बारिश का पूर्वानुमान हैं। मौसमविदों के मुताबिक 24...
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई। वहीं, 24 जून के बाद उत्तरी बिहार व सीमांचल में भारी बारिश का पूर्वानुमान हैं।
मौसमविदों के मुताबिक 24 जून के बाद उत्तरी बिहार में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं अररिया, किशनगंज, फारबिसगंज, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। मौसमविदों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी क्षेत्र से आ रही दक्षिणी पूर्वी, दखिनी पश्चिमी नमी वाली हवाएं का मिलन इस इलाके में हो रहा वहीं ट्रफ लाइन का पूर्वी हिस्सा भी धीरे धीरे उतरी बिहार की ओर शिफ्ट हो रहा है। इसलिए ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं।
सोमवार को पटना में सुबह से तीखी धूप थी, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज हवा के साथ अच्छी बारिश दर्ज की गई। दोपहर 1:00 बजे के बाद अचानक से ठंडी हवाएं चलनी शुरू हुई और 45 मिनट में 11 मिलीमीटर बारिश हुई मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। पूर्वी बिहार में जहां कई जगहों पर बारिश होगी, वहीं मध्य और पश्चिमी बिहार में कुछ जगहों पर दस्तक के साथ बारिश के आसार हैं।
पिछले 24 घंटे में रोसड़ा में 50 मिलीमीटर, इंद्रपुरी, कुदरा , तैयबपुर त्रिवेणीगंज, मधेपुरा देव, झंझारपुर महाराजगंज और सुपौल में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक अभी ऑफलाइन पंजाब से लेकर हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश झारखंड और ओडिशा के तत्व किए तटवर्ती इलाकों से होकर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास बनी चक्रवाती स्थिति अब कमजोर हो गई है।
पटना में मंगलवार को छाए रहेंगे बादल
हालांकि मंगलवार को पटना गया, भागलपुर, और पूर्णिया में आसमान में बादल छाए रहने के आसार है और हल्की बारिश भी हो सकती है। सोमवार को हुई बारिश के बाद शाम में पटना में आर्द्रता 93 फीसदी तक पहुंच गई। मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस गया का 34. 2 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 35.4 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भागलपुर में भी आंशिक बूंदाबांदी हुई।