Bihar Weather Forecast Today Mausam changed gear IMD heavy rain warning in three districts first time in June Bihar Weather: बिहार में मौसम ने बदला गियर, जून में पहली बार आज तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Forecast Today Mausam changed gear IMD heavy rain warning in three districts first time in June

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने बदला गियर, जून में पहली बार आज तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज और सुपौल जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में बुधवार को भी हीटवेव का अलर्ट है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 19 June 2024 06:13 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather: बिहार में मौसम ने बदला गियर, जून में पहली बार आज तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Bihar Weather Today: बिहार में भीषण गर्मी के सितम के बीच मौसम ने अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है। सीमांचल क्षेत्र में मॉनसून की आहट के साथ ही जून महीने में पहली बार बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। हालांकि, दक्षिण बिहार में अभी गर्मी का कहर बरकरार रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में लू का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने को कहा है।

मौसम विभाग ने बिहार के उत्तर एवं दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर तेज हवा और गरज-तड़क के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सीमांचल और कोसी के क्षेत्र में तेज बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर दक्षिण बिहार में कई स्थानों में हॉट डे का येलो अलर्ट जारी हुआ है। दक्षिण-पश्चिम बिहार के एक या दो जगहों पर लू का ऑरेंज अलर्ट भी है। बता दें दि मॉनसून कुछ घंटों में किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते बिहार में प्रवेश कर जाएगा। इसके बाद दक्षिण बिहार में भी बादलों की आवाजाही बढ़ेगी जिससे आगामी तापमान में गिरावट आने की संभावना है। 

पटना में दिन का पारा चढ़ा, 17 शहरों का तापमान 40 के पार
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पटना के अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस के बढ़ोतरी हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं पटना सहित प्रदेश के 17 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। लेकिन मंगलवार को 23 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट और 12 में बढ़ोतरी हुई।

यह शहर रहे लू और भीषण गर्मी की चपेट में 
मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, डेहरी, गोपालगंज, बांका, बिक्रमगंज मंगलवार को हीटवेव की चपेट में रहा। वहीं छपरा, शेखपुरा, जमुई, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, नवादा, राजगीर, जीरादेई, अरवल भी भीषण गर्मी की चपेट में रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।