बिहार में वांटेड इनामी मौलवी गिरफ्तार, बीजेपी नेता और मुखिया पति की हत्या में थी तलाश; 18 माह से पुलिस को दे रहा था गच्चा
18 माह से पुलिस के लिए सिरदर्द बना 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात मो. मोहिब उर्फ मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौलवी को पकड़ने के लिए नेपाल, मुंबई, दिल्ली, यूपी, कोलकाता में पुलिस ने छापेमारी की।
18 माह से पुलिस के लिए सिरदर्द बना 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात मो. मोहिब उर्फ मौलवी को पुलिस ने बुधवार की देर शाम रौतारा से गिरफ्तार कर लिया। कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मौलवी के खिलाफ 24 घंटे के अंदर आरोप पत्र दायर किया जायेगा। स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलायी जायेगी। गिरफ्तार मो. मोहिब उर्फ मौलवी बलियाबेलौन थाना क्षेत्र के सिंहरौल निवासी शेख फरीद का पुत्र है।
पुलिस कार्यालय में एसपी ने बताया कि तेलता ओपी में 7 नवंबर 2022 को भाजपा नेता संजीव मिश्रा और बलियाबेलौन थाना क्षेत्र की बिझारा पंचयात के मुखिया पति तनवीर राही की 25 फरवरी 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। दोनों ही हत्याकांड में मौलवी मुख्य आरोपी है। 18 माह से फरार चल रहा था। मौलवी को पकड़ने के लिए सूचना के आधार पर नेपाल, मुंबई, दल्लिी, यूपी, कोलकाता के अलावा पश्चिम बंगाल में छापेमारी की गई, मगर चकमा देकर भागने में सफल रहा।
बुधवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि मौलवी रौतारा के रास्ते पूर्णिया से ऑटो से कटिहार आ रहा है। उन्होंने खुद टीम के साथ छापेमारी में शामिल हुए। सूचना के अनुसार संबंधित ऑटो की सीट पर मौलवी को देखते ही पुलिस ने चारों ओर से घेर कर गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि छापेमारी दल को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कटिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, अररिया, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के विभन्नि अपराधिक घटनाओं में मौलवी की संलप्तिता रही है।