Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar vidhan sabha news my ancestral house is in machhargawa power lines not changed there bjp mla surround energy minister on wrong answer

Bihar Vidhan Sabha: हुजूर मच्छरगांवा में मेरा पैतृक घर, वहां बिजली के तार नहीं बदले हैं.. बीजेपी विधायक ने गलत जवाब पर ऊर्जा मंत्री को घेरा

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव शुक्रवार को तारांकित सवालों के दौरान अपने जवाब से सत्तापक्ष के विधायकों द्वारा ही घेरे गये। पहले विधायक विनय बिहारी और फिर मंटू सिंह ने विभागीय अधिकारियों द्वारा...

Sneha Baluni हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 12 March 2022 08:07 AM
share Share

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव शुक्रवार को तारांकित सवालों के दौरान अपने जवाब से सत्तापक्ष के विधायकों द्वारा ही घेरे गये। पहले विधायक विनय बिहारी और फिर मंटू सिंह ने विभागीय अधिकारियों द्वारा मंत्री को गलत जवाब उपलब्ध कराने का दावा करते हुए मंत्री को घेरने की कोशिश की। दरअसल विनय बिहारी ने लौरिया तथा मच्छरगांवा पंचायतों में 20 साल पुराने पोल व तार का मामला उठाया था।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लौरिया में 7 किमी जबकि मच्छरगांवा में 11 किमी तार बदले जा चुके हैं। इसपर विनय बिहारी ने प्रतिकार किया। कहा कि मच्छरगांवा मेरा गांव है और मैं वहीं रहता हूं। आसन से गुहार लगाई, हुजूर जर्जर तार नहीं बदले गये हैं। ऐसा लगता है हम गांव में रहते ही नहीं। जीतकर पटना नहीं बसे हैं। हमारे यहां कहावत है- ‘बरखा-बरखा पात पर, बिजली जाए रातभर’। विधायक के इस सवाल पर आसन ने सरकार को जांच कराने का निर्देश दिया। 

विधायक बिहारी ने कहा कि जांच क्या करनी है, हम वहीं रहते हैं हुजूर। बावजूद इसके सभाध्यक्ष ने मंत्री को जांच कराने का आदेश दिया। इसी दौरान भाजपा विधायक मंटू सिंह ने अध्यक्ष से गुहार लगाई-ऊर्जा विभाग द्वारा 100 फीसदी गलत उत्तर दिया जाता है। हमारे सवाल पर भी सही जवाब नहीं आया है। मंत्री ने कहा कि क्या कह रहे हैं। सभाध्यक्ष ने कहा कि यदि ऐसा होता तो अबतक दस फीसदी आवेदन भी इसके खिलाफ क्यों नहीं आए हैं। उन्होंने सदस्यों से कहा कि सरकार की ओर से गलत जवाब आए तो सभा सचिव के यहां लिखित आवेदन कीजिए। सरकार इसे देखेगी। 

नए नियम बन रहे, इसके तहत होगी पीएमसीएच के अधीक्षक की नियुक्ति

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेत ने कहा कि बिहार चिकित्सा सेवा संवर्ग नियमावली में संशोधन की कार्रवाई चल रही है। नेशनल मेडिकल काउंसिल द्वारा फरवरी 2022 में नए मापदंड चिकित्सा शिक्षकों एवं पदाधिकारियों के संबंध में तय किये गये हैं। संशोधन इसी के परिप्रेक्ष्य में चल रहा है। संशोधन के पश्चात एनएमसी के नये मापदंडों के आधार पर पीएमसीएच के अधीक्षक की नियुक्ति की जाएगी। मंत्री विधायक विजय कुमार के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने विधायक के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वर्तमान अधीक्षक डॉ. आईएस को नियमावली के आधार पर ही अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें