Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar vidhan sabha budget session nitish kumar samrat chaudhary tejashwi yadav opposition teachers protest latest news

Bihar Budget LIVE: सम्राट चौधरी ने पेश किया 2.78 लाख करोड़ का बजट, नीतीश ने लालू को सुनाया

नीतीश सरकार में वित्त मंत्री की ज़िम्मेदारी निभा रहे सम्राट चौधरी ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है। 2024-25 का बजट 2 लाख 78 हजार 425 करोड़ रूपए का है। बजट पढ़ने के दौरान विपक्ष का हंगामा होता रहा

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 Feb 2024 04:29 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम के साथ वित्त मंत्री की ज़िम्मेदारी निभा रहे सम्राट चौधरी ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है। 2024-25 का ये बजट 2 लाख 78 हजार 425 करोड़ रूपए का है। इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं बिहार की जनता को आश्वस्त करता हूं कि विकास के मुद्दे पर हमारी सरकार काम कर रही है और आगे भी करती रहेंगी। बिहार की विकास दर 10.4 फीसदी है, यह पूरे देश में सबसे अधिक है। बजट पढ़ने के दौरान विपक्ष का हंगामा भी होता रहा। इस साल के बजट में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर फोकस रखा गया है। 

Bihar Budget LIVE: 15 फरवरी को विधानसभा स्पीकर का चुनाव होगा, बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने दाखिल किया है नामांकन 

Bihar Budget LIVE: बिहार विधानसभा की कार्यवाही 15 फरवरी और विधान परिषद 19 फरवरी तक के लिए स्थगित 

Bihar Budget LIVE:  विपक्ष के लगातार हंगामा  के बीच विधान परिषद की कार्यवाही 19 फरवरी तक स्थगित

Bihar Budget LIVE: विधान परिषद में जारी हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टियों को तोड़ने और इधर-उधर करने का जो काम कर रहे थे, उसकी जांच होगी, दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

Bihar Budget LIVE: बिहार विधानसभा की कार्यवाही 15 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Bihar Budget LIVE: विधान परिषद में राबड़ी देवी के नेतृत्व में सुनील सिंह सहित 12 पार्षद वेल में बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं। सत्ता पक्ष के सदस्य भी अपनी सीट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे हैं। सदन में सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ गया है। 

Bihar Budget LIVE: विधान परिषद की दूसरी पाली में हंगामा शुरू हो गया है। राजद के सदस्य वेल में आ गए। गुंडागर्दी बंद करो की नारेबाजी कर रहे हैं। सदन में सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद हैं। 

Bihar Budget LIVE: बिहार में लोकसभा की सारी 40 सीटें जीतेंगे:  नीतीश कुमार

Bihar Budget LIVE:  लालू यादव को मैंने मुख्यमंत्री बनवाया, पार्टी में कोई तैयार नहीं था: नीतीश कुमार 

Bihar Budget LIVE: एक साल में 8 लाख नौकरी का लक्ष्य प्राप्त करेंगे: नीतीश कुमार 

Bihar Budget LIVE: आज विपक्ष भाग गया, जबकि आज बात रखनी चाहिए थी: नीतीश कुमार

Bihar Budget LIVE: जब राज्यपाल जी ने भाषण में राज्य उपलब्धियां बता दी, तो फिर विपक्ष क्या बोलता: नीतीश कुमार 

Bihar Budget LIVE: 5.33 लाख युवाओं को नौकरी दी गई: नीतीश कुमार 

Bihar Budget LIVE:15 सालों में पति-पत्नी ने क्या किया, बिहार की हालत थी: नीतीश कुमार

Bihar Budget LIVE: राज्य में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाकर 2.35 लाख की जाएगी

Bihar Budget LIVE:  बिहार में कानून का राज है, गड़बड़ करने वालों बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: नीतीश कुमार


Bihar Budget LIVE:  पंचायत में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया: नीतीश कुमार
 

Bihar Budget LIVE:  गड़बड़ करने वालों की जांच होगी, इधर-उधर करने वालों से अलर्ट रहें: नीतीश कुमार
 

Bihar Budget LIVE:  हमारे खिलाफ 5 कुर्मियों को भड़काया गया: नीतीश कुमार 

Bihar Budget LIVE: बिहार आईटी पॉलिसी 2024 लागू होगी। यह नीति 5 वर्षों तक लागू रहेगी

Bihar Budget LIVE: पर्यटन क्षेत्र पर खास फोकस, 10 करोड़ तक के निवेश पर 30% तक की सब्सिडी

 

Bihar Budget LIVE: किसानों के लिए बड़ा ऐलान, सरकार ने रखा 1.2 लाख करोड़ रुपये के व्यय का लक्ष्य

Bihar Budget LIVE: दिव्यांग जन को 4% शैक्षणिक आरक्षण


Bihar Budget LIVE: कृषि के क्षेत्र में रिकॉर्ड उत्पादन का लक्ष्य
 

Bihar Budget LIVE: बिहार में चतुर्थ कृषि रोड मैप लागू किया गया
 

Bihar Budget LIVE:बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर
 

Bihar Budget LIVE: पर्यटन पर निवेश पर सब्सिडी देने का फैसला
 

Bihar Budget LIVE: सूचना-प्रवैधिकी के लिए नयी नीति लाई गई
 

Bihar Budget LIVE: आईटी क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने की कोशिश
 

Bihar Budget LIVE: शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ सामाजिक विकास पर जोर
 

Bihar Budget LIVE: प्राथमिक और उच्च विद्यालय में ड्रॉप आउट घटा

Bihar Budget LIVE: SC-ST समाज के बच्चों के सपने पूरे हो रहे हैं

Bihar Budget LIVE:राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं
 

Bihar Budget LIVE: जीविका के माध्यम से समाज में बदलाव की कोशिश
 

Bihar Budget LIVE: ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करा रहे
 

Bihar Budget LIVE: विकास के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि देगी
 

Bihar Budget LIVE: इलेक्ट्रिक व्हिकल पॉलिसी लागू की गयी
 

Bihar Budget LIVE: सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं
 

Bihar Budget LIVE: स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है

Bihar Budget LIVE: व्यय अनुमान 1,78,706.09 करोड़


Bihar Budget LIVE: वार्षिक स्कीम का कुल बजट 1,00,00 करोड़
 

Bihar Budget LIVE:2024-25 में कुल व्यय स्कीम 35.88 %
 

Bihar Budget LIVE:2024-25 में प्रतिबद्ध व्यय 64.12%

Bihar Budget LIVE: वाणिज्य कर विभाग ने 95.4 फीसदी कर संग्रह किया है

Bihar Budget LIVE: आगामी बजट में कुल 2,78,425 करोड़ रुपये खर्च किये जाने का लक्ष्य

Bihar Budget LIVE: सात निश्चय-2 के लिए 5 हजार 40 करोड़ का प्रावधान

Bihar Budget LIVE: सात निश्चय-1 और 2 पूरे राज्य में लागू होगा

Bihar Budget LIVE: बजट में वित्तीय संतुलन का ध्यान रखा गया है

Bihar Budget LIVE: 2,26,496 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है

Bihar Budget LIVE: बजट के बीट विपक्ष का सदन से वॉक आउट 

Bihar Budget LIVE: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 700 करोड़ 

Bihar Budget LIVE: जीएसटी वसूली में 95 फीसदी लक्ष्य पूरा किया

Bihar Budget LIVE: 2 लाख 78 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया 

Bihar Budget LIVE:  साल 2024-25 तक बिजली उत्पादन में नवीकरण ऊर्जा से 35 फीसदी बिजली उत्पादन का लक्ष्य

Bihar Budget LIVE:  नीतीश सरकार ने परिवहन और संचार विभाग का बजट बढ़ाकर 46,729 करोड़ कर दिया है। 

Bihar Budget LIVE: राज्य का सकल घरेलू उत्पाद में डेढ़ गुना इजाफा हुआ है। वही बिहार की विकास दर 10 फीसदी के पार पहुंच गई है। 

Bihar Budget LIVE: राज्य  में मातृ मुत्यु दर में 27 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। जो बीते सालों में काफी ज्यादा थी।
 

बजट के बीच विपक्ष का हंगामा, वेल में उतरे विधायक
बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री के बजट भाषण के बीच विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है। विपक्षी दलों के सदस्य वेल में उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। स्पीकर ने उन्हें शांत रहने की अपील की लेकिन वे नहीं माने। हंगामे के बीच ही सम्राट चौधरी बजट पेश कर रहे हैं।

Tue, 13 Feb 2024 2:00 PM
सम्राट चौधरी का बजट भाषण शुरू

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है। सम्राट पहली बार राज्य का बजट पेश कर रहे हैं।
 

Tue, 13 Feb 2024 12:25 PM

रात्रि प्रहरी के मानदेय पर 15 दिनों में सरकार करेगी अमल: शिक्षा मंत्री विजय चौधरी

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने ने जवाब में कहा कि सदस्य निरंजन मेहता ने रात्रि प्रहरी के मानदेय का सवाल उठाया है। हम आश्वस्त करते हैं कि 15 दिनों में सरकार इस पर अमल करेगी। 

Tue, 13 Feb 2024 12:23 PM

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत हर प्रखंड में बनेगा इंडोर स्टेडियम: सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत हर  प्रखंड में एक इंडोर स्टेडियम बनेगा है। पश्चिम चंपारण के राम जानकी कुंवर उच्च विद्यालय में स्टेडियम बनाने की स्वीकृति मिली  है।

Tue, 13 Feb 2024 11:51 AM

स्पीकर पद के लिए नंदकिशोर यादव ने भरा पर्चा, सीएम नीतीश समेत दोने डिप्टी सीएम रहे मौजूद

बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नंदकिशोर यादव ने नामांकन दाखिल किया।इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे। इनके अलावा बीजेपी और जदयू के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। नंदकिशोर यादव प्रदेश की राजनीति में जाना-पहचाना चेहरा हैं। विद्यार्थी परिषद से राजनीति में सक्रिय हुए नंदकिशोर पार्टी पटना नगर निगम के उपमहापौर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचे। सरकार में कई विभागों के मंत्री रहे और अब वे 17वें विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान होंगे।

Tue, 13 Feb 2024 11:49 AM

विधानसभा के बाहर माले विधायकों का हंगामा, पोस्टर लेकर नारेबाजी की

विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के विधायकों ने बजट बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पोस्टर लेकर माले के विधायकों ने कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें