Bihar Top News:भाकपा माले का घोषणापत्र जारी,भागलपुर में बम से हड़कंप, पटना में कंप्यूटर टीचर्स का प्रदर्शन
Bihar Top News Today 8 April 2024: भाकपा माले ने चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। दूसरे चरण के लिए नामाकंन वापसी का आज आखिरी दिन है। ऐसे में क्या पप्पू यादव अपना पर्चा पूर्णिया से वापस लेंगे।
Bihar Top News Today 8 April 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाकपा माले ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। दूसरे दौर के नामांकन वापसी की आज आखिरी तारीख है। ऐसे में क्या पूर्णिया से निर्दलीय नामांकन करने वाले कांग्रेस के पप्पू यादव अपना पर्चा वापस लेंगे। कांग्रेस ने भी उन पर नोमिनेशन वापस लेने का दबाव बनाया है। सारण में दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं भागलपुर में शराब माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर किया। जिसमें 6 लोग घायल हो गए । भागलपुर में सड़क किनारे बम मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलास कर रही है। मधुबनी में 4 इंच के लिए वार्ड सचिव की हत्या कर दी गई। बिहार में बारिश और ठनका का अलर्ट जारी किया गया है। 8 अप्रैल 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए
न्यूनतम वेतन 35000, रोजाना मजदूरी 600 और दल बदल में मेंबरशिप खत्म; CPI-माले का घोषणापत्र जारी
लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद बिहार समेत पूरे देश के सियासी तापमान चरम पर है। वोट लेने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा जनता से एक से बढ़कर एक वादे किए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के बाद सीपीआई माले ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। माले की घोषणापत्र में बड़े बड़े वादे किए गए हैं जिनमें न्यूनतम वेतन 35 हजार तो एक की न्यूनत मजदूरी 6 सौ रुपए दिलाने का आश्वासन दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें।
उपेंद्र कुशवाहा को झटका, RLM के राष्ट्रीय महासचिव शम्भू नाथ सिन्हा ने दिया इस्तीफा
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता शम्भू नाथ सिन्हा ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा कर दिया । सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को भेजे एक पत्र में श्री सिन्हा ने कहा कि कुछ लोगों के जीवन में अपनी व्यक्तिगत स्वार्थपूर्ति ही उनका एक मात्र लक्ष रह जाता है तो किन्हीं के जीवन में अनंत संघर्ष की पटकथा लिखी होती है। संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। लोक सभा चुनाव के बाद अपने साथियों के साथ बैठ कर आगे की रणनीति पर निर्णय करूंगा। श्री सिन्हा ने कहा कि किसी भी बंधन से मुक्त हो कर अपने व्यक्तिगत कुछ मित्रों को जो इस लोक सभा चुनाव में प्रत्याशी हैं, उनकी मदद करूंगा।
पूर्व विधाक चंदन कुमार ने राजद छोड़ा, जदयू में शामिल
राजद के पूर्व विधायक चंदन कुमार ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जदयू कार्यालय में सोमवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी ने चंदन कुमार को पार्टी की सदस्यता दिलाई। चंदन कुमार अलौली के विधायक रहे हैं।
पटना में कंप्यूटर टीचर्स का हंगामा, बीजेपी दफ्तर घेरा; स्कूलों से निकाले जाने का विरोध
राजधानी पटना में आज कंप्यूटर टीचर्स ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में आईसीटी इंस्ट्रक्टर सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने लगे। जहां से पुलिस ने हल्ला बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन पर आमादा हो गए। कंप्यूटर टीचर्स का कहना है 5 साल के लिए अलग-अलग एजेंसियों के जरिए स्कूलों में उनकी बहाली हुई थी। लेकिन सिर्फ 6 महीने बाद ही उनकों स्कूलों से निकाला जा रहा है। और वेतन भी नहीं मिला है। जिसके विरोध में प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा। अब पूरी खबर पढ़िए
मैं भी हिंदू हूं...मोदी जी और बीजेपी का नहीं है राम मंदिर, जाएंगे तो कोई रोकेगा क्या? बोलीं मीसा भारती
एक बार फिर से राम मंदिर पर सियासत तेज हो गई है। नवादा में पीएम मोदी के दिए बयान पर अब लालू यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती ने जवाब दिया है। उन्होने कहा कि मैं भी हिंदू हूं, सनातनी हूं। अयोध्या में बना राम मंदिर मोदी जी और बीजेपी का नहीं है। दर्शन करने जाऊंगी तो क्या कोई रोक देगा। दरअसल कल पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस और आरजेडी ने पहले राम मंदिर निर्माण का विरोध किया। और तब मंदिर बन गया तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इंकार कर दिया। रामनवमी आने वाली है, ऐसा पाप करने वालों को भूलिएगा नहीं।अब पूरी खबर पढ़िए
क्या कांग्रेस की बात मानेंगे पप्पू यादव, पूर्णिया से वापस लेंगे पर्चा? नामांकन वापसी की आज आखिरी तारीख
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी की आज आखिरी तारीख है। ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है। कि क्या पप्पू यादव पूर्णिया से पर्चा वापस लेंगे। क्योंकि उन्होने कांग्रेस के खिलाफ जाकर पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। और ये भी बात कही कि वो कांग्रेस से समर्थन से चुनाव लड़ेंगे। जबकि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह उन्हें चेतावनी दे चुके हैं कि पप्पू यादव समय रहते अपना नामांकन वापल ले लें।अब पूरी खबर पढ़िए
किस बात का चार सौ पार, मोदी नहीं मुद्दे की बात करे BJP; तेजस्वी ने पीएम को ऐसे दिया जवाब
नवादा की चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा और लालू-राबड़ी परिवार पर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप लगाया। उन्होंने नीतीश कुमार के शासन की तारीफ करते हुए इस बार चार सौ पार का नारा बुलंद किया। बिहार विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने इसका करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी और मोदी जी जिस तरह से काम कर रहे हैं उससे तो लगता है कि चार सौ तो दूर की बात, एक सौ पार भी नहीं कर पाएंगे।अब पूरी खबर पढ़िए
बेटे और दामाद के लिए वोट मांग रहे पीएम... परिवारवाद को लेकर नरेंद्र मोदी पर बरसीं मीसा भारती
आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। मीसा भारती ने सवालिया लहजे में पूछा है कि पीएम मोदी एनडीए के परिवारवाद पर चुप क्यों हैं। रविवार को पटना के मनेर में चुनाव प्रचार के लिए निकली मीसा भारती ने जमुई और नवादा में हुई पीएम मोदी की चुनावी जनसभा पर भी तंज कसा। मीसा भारती ने कहा कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने जमुई में चिराग पासवान के जीजा और लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी अरुण भारती के लिए जनसभा की थी। अब पूरी खबर पढ़िए
पीएम मोदी की रैली में फिसल गई नीतीश कुमार की जुबान, RJD ने कस दिया तंज
नवादा में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि हमको पूरी उम्मीद है कि 4 हजार से ज्यादा एमपी इनके पक्ष में रहेंगे। बता दें कि नवादा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही मतदान होने वाला है। नीतीश कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अब पूरी खबर पढ़िए
भागलपुर में बम से हड़कंप; सड़क किनारे प्लास्टिक में लिपटा मिला, CCTV से सुराग तलाश रही पुलिस
भागलपुर जिले के हुसैनाबाद इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब सड़क किनारे पॉलीथीन में लिपटा बम मिला। जिसके बाद इलाके के लोगों में दहशत है। बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में रविवार की रात सड़क किनारे बम मिलने से सनसनी फैल गई। रात साढ़े नौ बजे पुलिस को बम मिलने की सूचना दी गई। अब पूरी खबर पढ़ें
पटना में वकील के घर पर बम से हमला, CCTV में कैद हुए हमलावर, इलाके में दशहत
पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कंकड़बाग डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के घर पर बदमाशों ने बम से हमला किया। बाइक पर आए दो युवक वारदात कर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वकील डॉ. अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि उन्हें डराने के लिए घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच पत्रकार नगर पुलिस ने जांच की।अब पूरी खबर पढ़िए
दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत; ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम, फंसी सैकड़ों गाड़ियां
बिहार के सारण जिले में छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर राजा चौक के समीप रविवार की देर रात दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों में भेल्दी थाने के रज्जूपुर गांव के प्रमोद राय का पुत्र धीरज कुमार(18), तरैया थाने के आकुचक गांव का आकाश कुमार व एक अन्य शामिल हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में बेखौफ शराब माफिया, छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर किया हमला; आधा दर्जन जवान जख्मी
भागलपुर के बरारी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास मुसहरी टोला के एक घर में शराब निर्माण की सूचना पर पहुंची बरारी पुलिस पर शराब धंधेबाजों समेत स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। घटना शनिवार की देर रात लगभग दो बजे की है। पुलिस पर हमला करने वालों में महिलाएं भी काफी संख्या में थी। तकरीबन डेढ़ से दो सौ लोगों ने पुलिस को घेर लिया था। उन लोगों ने बरारी थानेदार को बंधक बना लिया और जवानों पर पत्थरबाजी की। घटना में थानेदार के साथ ही लगभग आधा दर्जन जवान जख्मी हुए हैं। अब पूरी खबर पढ़िए
मधुबनी में मर्डर, 4 इंच जमीन के लिए वार्ड सचिव की लाठी से पीट-पीटकर हत्या
मधुबनी जिले के पतौना थाना क्षेत्र के जगवन गांव में वार्ड सचिव शत्रुघ्न ठाकुर (42) की चार इंच जमीन के लिए लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई। वह जगवन पश्चिमी पंचायत के वार्ड चार का सचिव था। शत्रुघ्न का अपने पड़ोसी मोहन ठाकुर से भूमि विवाद था। शनिवार को दोनों पक्ष में विवाद हुआ था। लोगों ने मामले को शांत करा दिया। रविवार को फिर से विवाद हो गया। इस दौरान शत्रुघ्न पर लाठी व बांस से हमला कर दिया गया। उसे इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार के 14 जिलों में बारिश-ठनका का येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
बिहार में चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान में बादल छाए रहने के कारण लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दक्षिण बिहार के 14 जिलों के एक या दो स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार से बुधवार तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की क्रमिक गिरावट दर्ज की जा सकती है।अब पूरी खबर पढ़िए