Bihar Top News: पटना के कबाड़ी गोदाम में भीषण आग, भागलपुर में टेंट सेट फैक्ट्री भी जली
Bihar Top News Today 6 April 2024: पटना में एक कबाड़ी गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। भागलपुर में भी एक टेंट सेट फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना है।
Bihar Top News Today 6 April 2024: बिहार की राजधानी पटना के मेहंदीगंज में एक कबाड़ी गोदाम में भीषण आग लग लग गई। फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। भागलपुर के मोजाहिदपुर में भी एक टेंट सेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग का धुआं कई किलोमीटर तक उठता हुआ दिख रहा है। पीएम मोदी की रैली के बाद आज जमुई में तेजस्वी यादव आरजेडी प्रत्याशी अर्चना रविदास के समर्थन में रैली करेंगे। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को लेडीज पर्स चुनाव चिह्न मिला है। महागठबंधन से मिली 3 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। और एक सीट पर मुकेश सहनी खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद बचे हुए 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होगा। बिहार में भीषण गर्मा और लू के चलते आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। और जरूरत पड़ने पर स्कूलों की कुछ दिन छुट्ची करने की अपील की है। इस मामले में सभी डीएम को पत्र लिखा गया है। 6 अप्रैल 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए
पटना के कबाड़ी गोदाम में भीषण आग, आसपास के घरों को खतरा
राजधानी के मेहंदीगंज थाना इलाके में स्थित एक कबाड़ी गोदाम में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटें देख इलाके के लोग सहम गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं। आसपास के लगभग एक दर्जन घरों में आग फैलने का खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जमुई में आज तेजस्वी यादव करेंगे चुनावी रैली, आरजेडी प्रत्याशी अर्चना रविदास के लिए मांगेंगे वोट
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है. बिहार में पहले चरण में चार सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में वोटिंग होनी है. ऐसे में इन सीटों पर चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जमुई में चुनावी सभा करेंगे. यहां वह राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के लिए वोट मांगेंगे. यह सभा जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में होगी, जिसमें महागठबंधन के अन्य घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे. इस सभा में बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह के बड़े भाई अजय प्रताप सिंह संभवत: राजद में शामिल हो सकते हैं।
भागलपुर : काजीपुर में टेंट सेट फैक्ट्री में भीषण आग, कई किलोमीटर तक दिख रहा धुआं
जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के काजीचक में शनिवार दोपहर टेंट सेट फैक्ट्री में भीषण आग लगी गई। फैक्ट्री में फाइबर का सेट तैयार होता है। आग लगने के बाद फाइबर के अर्धनिर्मित सेटों में आग पकड़ ली। कई किलोमीटर तक आग का धुंआ दिख रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। बड़ी गाड़ी रास्ता छोटा होने की वजह से मौके पर नहीं पहुंच पा रही है। काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है। मौके पर मोहाहिदपुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं। इंस्पेक्टर ने बताया की आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
VIP का पार्टी सिंबल लेडीज पर्स; मुकेश सहनी भी लड़ेंगे चुनाव , तीन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान जल्द
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव चिह्न ‘लेडिज पर्स’ आवंटित किया गया है। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि वीआईपी तीन लोकसभा क्षेत्रों में अपने चुनाव चिह्न ‘लेडिज पर्स’ के माध्यम से मतदाताओं के बीच जाएगी। वहीं, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पार्टी को छोड़कर निबंधित दलों के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित किए जाते हैं। पिछले चुनाव में निबंधित दल होने के कारण वीआईपी को भिन्न चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था।अब पूरी खबर पढ़िए
अखिलेश प्रसाद ने बताया कांग्रेस के बचे 6 प्रत्याशी कब होंगे तय? जेडीयू पर की ये भविष्यवाणी
टना स्थित सदाकत आश्रम में मिलन समारोह को संबोधित करते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जदयू बहुत दिन चलने वाली पार्टी नहीं है। सन्नी हजारी के पिताजी मंत्री हैं, वे भी यह बात जानते होंगे। पार्टी द्वारा शेष 6 सीटों पर उम्मीदवारों के एलान से जुड़े सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रत्याशी तय होंगे।अब पूरी खबर पढ़िए
कैंसर से जूझ रहे सुशील मोदी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप; जाना हाल, इमोशनल पोस्ट कर कही ये बात
भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कैंसर से जूझ रहे हैं। जिसकी जानकारी उन्होने खुद एक्स पर पोस्ट करके दी थी। जिसके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव समेत तमाम सियासी दिग्गजों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। आज लालू के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व पर्यावरण मंत्री रहे तेज प्रताप यादव सुशील मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे। और उनका हाल जाना। साथ ही जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।अब पूरी खबर पढ़िए
पांच बैठकों में शामिल नहीं हुए कुलपति; शिक्षा विभाग ने फिर बुलाई 7 यूनिवर्सिटी के वीसी की मीटिंग
शिक्षा विभाग ने राज्य के सात विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक आठ अप्रैल को बुलायी है। राजभवन में 20 मार्च को कुलपतियों की हुई बैठक में जिन समस्याओं की ओर विश्वविद्यालयों ने ध्यान आकृष्ट कराया था, उसी संदर्भ में विभाग ने यह बैठक बुलायी है। मालूम हो कि राजभवन में हुई बैठक में मुख्य रूप से कुलपतियों ने विभाग की ओर से विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर लगायी गई रोक से हो रही समस्याओं को विस्तार से रखा था।अब पूरी खबर पढ़िए
अप्रैल में ही सूख गई बिहार की 40 नदियां; कई जिलों में 50 फीट नीचे पानी, पेयजल संकट गहराया
सूबे में अभी गर्मी का चढ़ना शुरू ही हुआ है और नदियों के सूखने का सिलसिला जारी हो गया। इस समय 40 से अधिक नदियां सूख चुकी हैं। इन नदियों के बड़े हिस्से से पानी गायब है। कई नदियों में जो कुछ पानी है तो उनका बहाव पूरी तरह खत्म है। वहीं बड़ी संख्या में ऐसी नदियां भी हैं, जिनका पानी तेजी से खत्म हो रहा है। कई नदियों के कुछ हिस्से में पानी है, पर इसके बड़े हिस्से में धूल उड़ रही है।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में भीषण गर्मी पर आपदा प्रबंधन का अलर्ट; बंद हो सकते हैं स्कूल, सभी डीएम को भेजा पत्र, दिए ये निर्देश
राज्य में भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए स्कूलों के संचालन के संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग ने निर्देश जारी किया है। भीषण गर्मी और लू से बच्चों को बचाने के लिए स्कूल सुबह की पाली में संचालित करने या फिर गर्मी की छुट्टी निर्धारित समय से पूर्व घोषित करने के लिए कहा गया है। गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को अल्प अवधि के लिए बंद किया जा सकता है। इसके लिए जिलाधिकारियों को समीक्षा कर निर्णय लेना चाहिए। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी खाई में गिरी, 20 लोग बुरी घायल, सड़क पर मच गया कोहराम
सासाराम में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी के खाई में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। सासाराम चौसा पथ में करगहर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर शाम बक्सर से गुप्ताधाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी गहरी खाई में पलट गई । जिसमें सवार 20 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए । जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से करगहर सीएचसी में भर्ती किया गया । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया है।अब पूरी खबर पढ़िए
स्कूल में ग्रिल से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने NH-88 पर लगाया जाम
समस्तीपुर के रोसड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय के बरामदे में 10वीं के छात्र का ग्रिल से लटकता हुआ शव बरामद हुआ है। छात्र की पहचान ढ़ट्ठा गांव के शंभू महतो के पुत्र अमूल कुमार के रूप में हुई है। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने रोसड़ा-सिंघिया मुख्य मार्ग एसएच 88 को जाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीती रात आठ बजे खाना खाने के बाद छात्र कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला था।
बिहार में गर्मी के तल्ख तेवर; 24 जिलों में लू का येलो अलर्ट, कई शहरों का पारा 40 के पार
राज्य में मौसम के तेवर तल्ख होने लगे हैं। लू का प्रकोप शुरू होने वाला है। खासकर उत्तर-पश्चिम और दक्षिण बिहार के कई जिलों में उष्ण लहर के साथ लू की स्थिति बनेगी। मौसम विभाग ने शनिवार को 24 जिलों में हीट-वेव (लू) चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है। जिस कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है। हालांकि दक्षिण बिहार के कुछ शहरों के लिए राहत भरी खबर है। रविवार और सोमवार को बूंदाबांदी होगी। बादल छाए रहने के आसार हैं। इससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।अब पूरी खबर पढ़िए