Bihar Top News: पीएम मोदी की जमुई के बाद नवादा में रैली , बिहार में बैकफुट पर ओवैसी, पटना में सड़क हादसा, 3 मरे
Bihar Top News Today 5 April 2024: पीएम मोदी 4 दिन के भीतर दो बार बिहार का दौरा करेंगे। 7 अप्रैल को नवादा में रैली है। वहीं अमित शाह भी 9 अप्रैल को औरंगाबाद में चुनावी रैली करेंगे।
Bihar Top News Today 5 April 2024: पीएम मोदी जमुई के बाद अब नवादा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं अमित शाह भी 9 अप्रैल को औरंगाबाद में चुनावी जनसभा करेंगे। दूसरे चरण के मतदान के लिए कल आखिरी दिन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। आरजेडी और जेडीयू ने अपने स्टार प्रचारकों के नाम का ऐलान कर दिया है। ओवैसी की एआईएमआईएम पूर्णिया और कटिहार में चुनाव नहीं लड़ेगी। संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले बिहार के 16 आईपीएस अफसरो ंके खिलाफ गृह विभगा ने डीजीपी को पत्र लिखा है। और एक महीने का वक्त दिया है। और एक्शन की भी बात कही है। बिहार में अप्रैल में ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। 9 जिलो ंका तापमान 40 के पार पहुंच गया है। 5 अप्रैल 2024 की बिहार की बडी खबरें पढ़िए
PM मोदी का 4 दिन में दूसरा बिहार दौरा, नवादा में चुनावी रैली; 9 अप्रैल को शाह औरंगाबाद में गरजेंगे
हमंत्री अमित शाह 9 अप्रैल को औरंगाबाद में चुनावी को संबोधित करेंगे। पहले वे पटना आएंगे, फिर यहां से चुनावी सभा के लिए वे औरंगाबाद जाएंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि औरंगाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वे फिर पटना लौटेंगे। पटना में बिहार भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर या गया में चुनावी सभा को संबोधित करने की संभावना है। हालांकि अभी प्रधानमंत्री की 16 अप्रैल की तिथि तय कर प्रदेश भाजपा कार्यालय को नहीं मिली है।अब पूरी खबर पढ़िए
कितने अमीर हैं कांग्रेस दिग्गज अजीत शर्मा? भागलपुर से लोकसभा चुनाव के नामांकन में दिया संपत्ति का ब्योरा
कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। नामांकन की समाप्ति के बाद मैदान में 21 उम्मीदवारों में वे सर्वाधिक अमीर हैं। उनके पास तीन करोड़ 45 लाख 82 हजार 268 रुपये की चल और 31 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति है। सवा दो लाख रुपये नकदी है। बैंक में 1,65,78,056 रुपये हैं। शेयर मार्केट में 11 लाख 49 हजार 899 रुपये लगे हैं। प्रत्याशी पर तीन करोड़ 95 लाख 52 हजार 795 रुपये का लोन भी है।अब पूरी खबर पढ़िए
पूर्णिया में नॉमिनेशन के बाद पप्पू यादव नाम वापस लेंगे? कांग्रेस बोली- निर्दलीय लड़ने की इजाजत नहीं
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने पूर्णिया लोकसभा सीट से गुरुवार को निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुके राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से नॉमिनेशन वापस लेने कहा है। पप्पू यादव ने हर हाल में पूर्णिया से ही लड़ने का ऐलान किया था और आज बड़े जुलूस के साथ पर्चा भर दिया है। पप्पू यादव ने कहा है कि अब पूर्णिया से उनका जनाजा ही निकलेगा और वो भी कांग्रेस के झंडे में लिपटकर। पप्पू ने आज नॉमिनेशन के बाद कहा था कि वो निर्दलीय लड़ जरूर रहे हैं लेकिन उनको कांग्रेस का समर्थन है। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में ओवैसी बैकफुट पर, AIMIM कटिहार और पूर्णिया में कैंडिडेट नहीं, समर्थन देगी
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने दूसरे चरण में सिर्फ किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने पूर्णिया व कटिहार से अपनी दावेदारी वापस ले ली है। गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पत्रकारों से बात करते हुए यह घोषणा की।यहां वह समान विचारधारा व सांप्रादायिक ताकतों से लड़ने वाले उम्मीदवार को अपना समर्थन देने पर विचार कर रही है। अब पूरी खबर पढ़िए
आरजेडी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, लालू और तेजस्वी यादव समेत 40 नेताओं के नाम
लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी। आरजेडी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने अकेले ही चुनाव मैदान में प्रचार का जिम्मा संभाल रखा था, लेकिन इस बार लालू यादव भी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। अब पूरी खबर पढ़िए
दूसरे चरण में कुल 86 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, पूर्णिया समेत 5 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान
बिहार में दूसरे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले आम चुनाव को लेकर भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा व कटिहार से जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के अनुसार गुरुवार को दूसरे चरण के नामांकन के छठे व अंतिम दिन तक सभी पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका में कुल 86 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जानकारी के अनुसार किशनगंज में कुल 15 उम्मीदवारों ने 27 नामांकन दाखिल कियेअब पूरी खबर पढ़ें
बिहार कैडर के 16 IPS अफसरों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्यौरा, गृह विभाग का DGP को पत्र, हो सकता है एक्शन
बिहार कैडर के डेढ़ दर्जन आईपीएस अधिकारियों ने वर्ष 2023 की अपनी चल एवं अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है। इसको लेकर गृह विभाग ने एक बार फिर डीजीपी आरएस भट्टी को पत्र लिखकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को संपत्ति का ब्योरा अपलोड करने के लिए निर्देश देने के लिए कहा है। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार गृह विभाग ने इसके पूर्व भी नौ जनवरी और पांच मार्च को डीजीपी को पत्र लिखकर संबंधित पुलिस अधिकारियों से चल-अचल संपत्ति का ब्योरा अपलोड कराने को कहा था।अब पूरी खबर पढ़िए
पटना नगर निगम की गाड़ी ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
पटना के बाइपास थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ पर गुरुवार की रात ई-रिक्शा और निगम की कचरा गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ई-रिक्शा सवार सात लोग जख्मी हो गए। वाहनों की टक्कर में घायल यात्रियों को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नालंदा की एक युवती शामिल है।अब पूरी खबर पढ़िए
आरा में बड़ा हादसा; महिला का शव लेकर जा रही सवारी गाड़ी पलटी, पति समेत 3 की मौत
भोजपुर से शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए बक्सर जा रही सवारी गाड़ी पलट जाने से इस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। यह हादसा गुरुवार की रात बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे के पीरो-जगदीशपुर पथ पर अरईया टोला (रीगल ढाबा) के समीप हुआ। हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि पड़रिया के लोग रामलाल सिंह की पत्नी महुली देवी का शव लेकर बक्सर जा रहे थे। करीब रात दस बजे सवारी गाड़ी पलट गई। हादसे में पति रामलाल समेत अन्य दो लोगों की मौत हो गई।अब पूरी खबर पढ़िए
अप्रैल में ही झुलसाने लगी भीषण गर्मी, बक्सर का पारा 42 के पार, जानें बाकी जिलों का हाल
पटना सहित प्रदेश के अधिकतम तापमान में गुरुवार को 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में क्रमिक वृद्धि का दौर जारी रहेगा, जिस कारण और गर्मी बढ़ेगी। गुरुवार को प्रदेश के 9 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। पटना का अधिकतम तापमान एक डिग्री की वृद्धि के साथ 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 42.2 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर रहा, जबकि गुरुवार से उत्तर पश्चिमी हवा की रफ्तार में कमी आई, यह कमी शुक्रवार तक रहेगी।अब पूरी खबर पढ़िए