Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Top News Today 30 April 2024 Lok sabha election Nitish Tejashwi Rally bjp jdu rjd crime news weather

Bihar Top News: बाहुबली रामा सिंह ने आरजेडी छोड़ी, हिना शहाब ने सीवान से किया निर्दलीय नामांकन

Bihar Top News Today 30 April 2024: वैशाली से पूर्व सांसद रामा सिंह ने लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर आरजेडी छोड़ दी है। सीवान सीट से हिना शहाब ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 30 April 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Top News Today 30 April 2024:वैशाली से पूर्व सांसद एवं बाहुबली रामा सिंह ने आरजेडी इसे इस्तीफा दे दिया है। दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने सीवान लोकसभा सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। हिना शहाब के नामांकन कार्यक्रम के पहुंचे उनके समर्थकों के कंधे पर पीला गमछा था। भागलपुर में दर्दनाक हादसे में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पर गिट्टी से भरी हाईवा पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई। छठे चरण के नामांकन के पहले दिन राधामोहन, लवली आनंद और वीणा देवी ने नामांकन दाखिल किया है।पटना अग्निकांड में 7 लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन एक्शन में है। कई होटल एवं रेस्टोरेंट पर सीलिंग की तलवार लटक रही है। बिहार में पहली बार गर्मी से हाहाकार मच गया। और पहली बार रेड अलर्ट जारी किया गया। बिहार की 30 अप्रैल 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़े। 

बेटिकट रामा सिंह ने आरजेडी छोड़ी, चिराग पासवान की पार्टी में होंगे शामिल
वैशाली के पूर्व सांसद बाहुबली नेता रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि मैंने अपना इस्तीफा लालू प्रसाद यादव को भेज दिया है। रामा सिंह ने पत्रकारों के सामने इसका औपचारिक ऐलान किया। पूर्व सांसद बुधवार को चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) में शामिल होंगे। वे टिकट न मिलने पर लालू एवं तेजस्वी यादव से नाराज बताए जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

सीवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हेना शहाब ने किया नामांकन 
दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने सीवान लोकसभा सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। हिना शहाब के नामांकन कार्यक्रम के पहुंचे उनके समर्थकों के कंधे पर पीला गमछा था। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद हिना शहाब ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि वे नहीं चाहतीं है कि उनके समर्थक इस कड़ी धूप और तेज गर्मी में परेशान हों, इसीलिए उन्होंने सरलता से दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। सीवान मेरा परिवार है। सीवान को विकास के मामले में आगे बढ़ाने के लिए सदैव आगे रहूंगी।

पटना के कई होटल और रेस्टोरेंट पर सीलिंग की तलवार लटकी, अग्निकांड में 7 मौतों के बाद एक्शन में प्रशासन 

पटना में पिछले हफ्ते हुए भीषण अग्निकांड में 7 लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन एक्शन में है। शहर के कई होटल एवं रेस्टोरेंट पर सीलिंग की तलवार लटक रही है। अग्निशमन विभाग की टीम ने पटना के 305 होटल एवं रेस्टोरेंट की सोमवार को जांच की। ज्यादातर होटलों में आग से बचाव के पूरे उपाय नहीं पाए गए। सभी जगहों पर अनियमितता और कमियां मिली हैं। आग लगने पर होटल और रेस्टोरेंट दमकल के भरोसे ही हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

सीवान से हेना शहाब ने दाखिल किया पर्चा, राजद प्रत्याशी अवध बिहारी भी भरेंगे नामांकन

सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दिवंगत सांसद मो शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने नामांकन दाखिल किया है। बिना किसी तामझाम के पर्चा दाखिल करने के लिए हेना पहुंची थीं। पर्चा दाखिल करने के दौरान न रोड शो, न जुलूस सिर्फ कुछ समर्थकों के साथ उन्होने पर्चा दाखिल किया। वहीं आज सीवान से राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी भी आज पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके नामांकन में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है।

स्कॉर्पियो पर पलटा गिट्टी लदा हाईवा; 6 बारातियों की मौत, मलबे में दम घुटने से गई जान

भागलपुर-कहलगांव मुख्य मार्ग एनएच-80 पर घोघा के आमापुर के पास सोमवार की रात भीषण दुर्घटना हो गई। एक बारात गाड़ी पर गिट्टी लदा हाईवा पलट गया, जिसमें दबकर स्कॉर्पियो में सवार छह बाराती की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना रात करीब 11.30 बजे की है। सभी घायलों को मायागंज अस्पताल, भागलपुर भेजा गया है, जबकि समाचार लिखे जाने तक पांच शवों को निकाल लिया गया था।अब पूरी खबर पढ़िए

 

रिवॉल्वरधारी, गहनों की शौकीन...जानिए कितनी रईस वीणा देवी? वैशाली से दाखिल किय नामांकन

चिराग पासवान की लोजपा (आर) और एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी ने वैशाली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। वीणा देवी गहनों की शौकीन हैं, तो वहीं एक रिवॉल्वर का भी लाइसेंस ले रखा है। संपत्ति के मामले में वो अपने विधान पार्षद पति दिनेश सिंह से भी आगे हैं। हालांकि अधिक संपत्ति के बावजूद वीण देवी से इनकम टैक्स दिनेश सिंह देते हैं। वीणा देवी और उनके पति दोनों ही गहनों के शौकीन हैं। निवर्तमान सांसद वीणा देवी के पास 12 लाख के गहने हैं, तो दिनेश सिंह 8 लाख के गहनों के मालिक हैं। लोजपा (आर) प्रत्याशी वीणा की कुल संपत्ति 16.39 करोड़ की है। अब पूरी खबर पढ़िए


राधामोहन, लवली आनंद, वीणा देवी ने नामांकन के पहले दिन भरा पर्चा, छठे चरण में 8 सीटों पर चुनाव

बिहार में छठे चरण के आठ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव की अधिसूचना चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को जारी की गयी। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। इस चरण में पूर्वी चंपारण, शिवहर और वैशाली में कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। पहले दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह, शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद और वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोजपा (आर) प्रत्याशी वीणा देवी प्रमुख रही।अब पूरी खबर पढ़िए

कितनी अमीर हैं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य? पहली बार सारण से लड़ रहीं चुनाव, दाखिल किया नामांकन

सारण लोकसभा सीट से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नामांकन दाखिल किया। रोहिणी 20 लाख रुपये लेकर मैदान में उतरी हैं। नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र में 44 वर्षीय रोहिणी ने कहा है कि उनके पास नकद 20 लाख रुपये है जबकि पति समरेश सिंह के पास 10 लाख रुपए हैं। रोहिणी के पास दो करोड़ 99 लाख 55 हजार 925 की कुल संपत्ति है जबकि उनके पति के पास 6 करोड़ 92 लाख 40 हजार 438 रुपए की संपत्ति है।अब पूरी खबर पढ़िए

'अपने परिवार के लिए कभी कुछ नहीं किए, लेकिन वो लोग...', CM नीतीश का लालू परिवार पर निशाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मधेपुरा के आलमनगर, खगड़िया के बेलदौर और अररिया लोकसभा के रानीगंज में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि वर्ष 2005 के पहले और अब के बिहार के हालात क्या हैं। आपलोग जान ही रहे हैं। नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू परिवार घेरा। उन्होने कहा कि वो सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं। मेरे लिए पूरा बिहार ही मेरा परिवार है। अटल, मोदी और हम कभी अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि राज्य, समाज एवं देश हित को ध्यान में रख कर काम किया। जिसका परिणाम है कि हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा व पिछड़ा का झगड़ा बंद हो गया है।अब पूरी खबर पढ़िए

लागल लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकत्ता चलल... बेटी रोहिणी के लिए लालू ने अनोखे अंदाज में मांगा वोट

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा संविधान बदलने और पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने का प्रयास कर रही है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहती है। वे राजेन्द्र स्डेडियम में सोमवार को अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के नामांकन के बाद आयोजित सभा में बोल रहे थे। उन्होंने रोहिणी आचार्य के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की। कहा कि आप लोगों को भी हिम्मत दिखानी है और देश को बचाना है। अपने अनोखे अंदाज में लालू ने कहा ‘लागल लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकत्ता चलल’। अब पूरी खबर पढ़िए

राज्य में 10709 एएनएम की बहाली अंकों के आधार पर होगी : हाईकोर्ट

राज्य में 10,709 पदों पर एएनएम की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने सोमवार को एएनएम की बहाली अंको के आधार पर करने के एकलपीठ के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए राज्य सरकार की अपील को खारिज कर दी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चन्द्रन और न्यायमूर्ति हरीश कुमार की खंडपीठ ने गत 18 अप्रैल को सभी मामलों पर एक साथ सुनवाई के बाद अपना आदेश सुरक्षित कर लिया था। अब पूरी खबर पढ़िए

पति का पड़ोसन के साथ था लव अफेयर, पत्नी ने 3 लाख की सुपारी देकर महिला की कराई हत्या

राजधानी पटना के बाढ़ इलाके में पति के साथ अवैध संबंध से नाराज पड़ोसन ने तीन लाख रुपये सुपारी देकर चंदिया देवी की हत्या कराई थी। इसका खुलासा पुलिस ने सोमवार को किया है। इस मामले में महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में पड़ोसन रेखा देवी, फतुहा के पचरुखिया निवासी शूटर दिलखुश कुमार उर्फ चूहा व चुन्नू कुमार उर्फ राहुल कुमार शामिल है।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में पहली बार गर्मी का रेड अलर्ट; धधक रहे शहर, जानिए कब मिलेगी राहत?

बिहार में पहली बार भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुजफ्फरपुर में गर्मी ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सामवार को यहां अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और न्यूनतम 22.7 डिग्री रहा। प्रदेशवासियों को 2 मई तक भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग ने मंगलवार को छह जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के बाकी जिलों में गर्म दिन रहने के आसार हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

अगला लेखऐप पर पढ़ें