Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Top News Today 23 March 2024 Nitish Kumar lalu yadav bjp list BJP NDA Grand Alliance seat sharing bseb 12th result

Bihar Top News Today: बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, मृत्युंजय साइंस, तुषार आर्ट्स और प्रिया कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर

Bihar Top News Today 23 March 2024: बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है।साइंस स्ट्रीम में 87.70 फीसदी, कॉमर्स में 94.88 फीसदी और आर्ट्स में 86.15 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 23 March 2024 01:53 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Top News Today 23 March 2024: बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। साइंस स्ट्रीम में 87.70 फीसदी, कॉमर्स में 94.88 फीसदी और आर्ट्स में 86.15 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।सीएम नीतीश ने शुक्रवार को जेडीयू सांसदों से मुलाकात की। लालू  यादव की दो बेटियां रोहिणी आचार्य और मीसा भारती दोनों लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। बिहार के बाहुबली और डॉन के नाम से मशहूर अशोक महतो की पत्नी अनीता को लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने मुंगेर से टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस विधायक अजित शर्मा चाहते हैं कि भागलपुर से उनकी एक्ट्रेस बेटी नेहा शर्मा चुनाव लड़ें। मुजफ्फरपुर में बेटे के लव अफेयर में पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। होली के बाद घर से वापसी करने वालों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रही है। जिसमें काफी सीटें हैं। 23 मार्च 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए.

बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी,  कॉमर्स में 94.88 फीसदी छात्र सफल

बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। सीवान के मृत्युंज कुमार साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। तुषार कुमार ने आर्ट्स में टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम में 87.70 फीसदी, कॉमर्स में 94.88 फीसदी और आर्ट्स में 86.15 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल का पासिंग पर्सेंटेज ज्यादा रहा है। एक बार फिर छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है। 

CM नीतीश से जेडीयू सांसदों की मुलाकात, मिला ये टास्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग में शुक्रवार को जदयू के सांसद मिले। मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों से अलग-अलग बात की। सांसदों को लोकसभा चुनाव में लग जाने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार के रूप में आप सभी को मजबूती से चुनाव लड़ना है और बिहार की सभी 40 सीटों पर विजय प्राप्त करनी है। बिहार में हुए विकास कार्यों को लोगों को बताना है।अब पूरी खबर पढ़िए

लालू की बेटियां लड़ेंगी लोस चुनाव, सारण से रोहिणी, पाटलिपुत्र से मीसा 

महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे के बिना ही राजद ने पिछले दो दिनों में अपने करीब एक दर्जन उम्मीदवार तय कर दिये हैं। शुक्रवार को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र व रोहिणी आचार्य को सारण सीट से प्रत्याशी बनाया गया। मीसा को पाटलिपुत्र से लालू प्रसाद ने 2014 और 2019 में भी उतारा। लेकिन, दोनों ही बार वह जीत नहीं सकीं। एकबार फिर उन्हें पाटलिपुत्र सीट से आजमाया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए

अभी हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी, लालू यादव ने थमा दिया सिंबल; मुंगेर से चुनाव लड़ेंगी अशोक महतो की पत्नी

बिहार के बाहुबली और डॉन के नाम से मशहूर अशोक महतो की बीवी अनीता देवी को आरजेडी ने मुंगेर से टिकट दिया है। राजद अध्यक्ष लालू यादव ने खुद उन्हें पार्टी सिंबल दिया है। जिसके बाद अब मुंगेर की सीट से डॉन की पत्नी का चुनाव लड़ना तय हो गया है। बीती रात राबड़ी आवास पर अनीता देवी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की। आपको बता दें 3 दिन पहले से अशोक महतो की अनीती देवी से शादी हुई है। और अभी हाथों की मेहंदी छूटी भी नहीं, लालू की पार्टी आरजेडी ने मुंगेर से उन्हे प्रत्याशी बना दिया है। अब पूरी खबर पढ़िए

सम्राट पर भड़कीं रोहिणी, कहा था- लालू ने बेटी से किडनी लेकर टिकट दिया

राजद के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के टिकट बेचने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। रोहिणी आचार्य ने बिना किसी का नाम लिए सोशल मीडिया पर कहा है कि वो लालू यादव की बेटी हैं, ओछी सोच और ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच, जनता-जनार्दन की अदालत में देंगी। रोहिणी ने कहा है कि सही-गलत का फैसला जनता करेगी। लालू ने 3 मार्च को पटना में आरजेडी की जन विश्वास रैली में रोहिणी आचार्य को सार्वजनिक जीवन में लाते हुए लोगों से कहा था कि इसी बेटी ने फिर से जीवन दिया है।अब पूरी खबर पढ़िए

एक्ट्रेस बेटी नेहा शर्मा को चुनाव लड़वाएंगे अजित शर्मा, इस सीट पर दावा

लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों पर जारी माथापच्ची के बीच कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भागलपुर सीट पर दावा ठोंका है। उन्होने कहा कि हम तो चाहते हैं कि हमारी बेटी नेहा शर्मा इस सीट से चुनाव लड़ें। क्योंकि हम को विधायक हैं। लेकिन अगर पार्टी चाहेगी कि मुझे चुनाव लड़ना है तो मैं लडूंगा। वहीं महागठबंधन में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी इसके जवाब में उन्होने कहा कि कांग्रेस 8-9 सीटें मिलना चाहिए। अब पूरी खबर पढ़िए

40 की उम्र, 14 चुनाव, 3 बार ही बची जमानत; अजब प्रत्याशी की गजब कहानी

चुनाव आते ही एक से एक लड़ाके मैदान ताल ठोकते नजर आने लगते हैं। ऐसे ही एक चुनाव लड़ने वाले साहेबगंज के डॉक्टर (मो.) नबी हसन भी हैं। 40 वर्ष की उम्र में पंच से लेकर लोकसभा तक का 14 बार चुनाव लड़ चुके हैं, इसमें सिर्फ तीन बार जीत हासिल की है। अन्य चुनावों में अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। गजब यह की डॉक्टर नबी हसन अपनी मां के खिलाफ भी दो बार चुनाव लड़ चुके हैं और एक बार मां से शिकस्त भी खा चुके हैं।अब पूरी खबर पढ़िए 


बेटे का लव अफेयर बना पिता की हत्या की वजह, लड़कीवालों ने पीट-पीटकर मार डाला

मुजफ्फरपुर में बेटे के लव अफेयर की सजा उसके पिता को मिली। जब लड़की के परिवारवालों ने पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। औराई थाने की विशनपुर गोकुल पंचायत के विस्था गांव में गुरुवार देर रात प्रेम विवाह करनेवाले युवक के पिता सुरेंद्र सहनी (55) की लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। सुरेंद्र के बेटे मुकेश सहनी ने छह साल पहले (2017) गांव के ही राकेश सहनी की बेटी से प्रेम विवाह किया था। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में बेखौफ शराब माफिया, पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, दारोगा समेत तीन घायल

बिहार में शराब माफिया का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन माफिया बैखोफ होकर पुलिस पर हमले कर रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंग का है। यहां बिशनपुर बखरी गांव में गुरुवार देर रात शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को तस्करों ने ट्रक से कुचलने का प्रयास किया। इसमें सकरा थाने के एसआई राजू कुमार, चालक दीपक कुमार और क्यूआरटी के जवान आनंद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।अब पूरी खबर पढ़िए

भाभी का देवर पर आया दिल और रचा ली शादी, गुस्साए भतीजे ने चाचा को मारकर फेंका

मुंगेर से एक शख्स की उसके भतीजे द्वारा ही हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कासिम बाजार के मनियाचौराहा निवासी 32 वर्षीय विक्की कुमार शर्मा की उसके भतीजे राजा कुमार ने ही गला दबाकर हत्या कर दी। फिर सबूत छिपाने के मकसद से शव को बोरे में बंद कर घर से 200 मीटर दूर स्थित एक कुएं में फेंक दिया। दरअसल, विक्की ने राजा की मां यानी कि अपनी मां से शादी कर ली थी। इससे राजा नाखुश था। बताया जा रहा है कि इसी वजह से उसने अपने चाचा सह सौतेले पिता की हत्या कर दी।अब पूरी खबर पढ़िए


होली के बाद बिहार से वापसी होगी आसान, इन स्पेशल ट्रेनों में सीट ही सीट

होली पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में होली के बाद बड़ी संख्या में बर्थ उपलब्ध है। रेलवे प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इन होली स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण कराकर अपनी यात्रा को आरामदायक बना सकते हैं। रेलवे ने अपील की है कि टिकट बुकिंग से पहले कृपया सीटों की उपलब्धता की स्थिति सुनिश्चित कर लें।अब पूरी खबर पढ़ें 

अगला लेखऐप पर पढ़ें