Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Top News Today 2 April 2024 Nitish Kumar lalu yadav PM Modi Rohini Acharya Campainging BJP RJD JDU Lok Sabha Election

Bihar Top News: पटना में पेट्रोल पंप संचालक से 32 लाख की लूट, सांसद अजय निषाद ने थामा कांग्रेस का हाथ

Bihar Top News Today 2 April 2024: चुनाव आयोग के निर्देश पर नवादा और भोजपुर के डीएम और एसपी को हटा दिया गया है। कांग्रेस ने कटिहार, भागलपुर व किशनगंज सीट के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 2 April 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Top News Today 2 April 2024: चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार के नवादा और भोजपुर के डीएम और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। जल्द ही राज्य सरकार यहां नया डीएम-एसपी पदस्थापित करेगी। सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस का हाथ थाम या है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दिलाई। अजय निषाद को मुजफ्फरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है।  कटिहार, भागलपुर व किशनगंज सीट के कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। अजीत शर्मा भागलपुर से लड़ेंगे, तारिक अनवर को कटिहार तो डॉ. मोहम्मद जावेद को किशनगंज से टिकट मिला है। सक्षमता परीक्षा पास नहीं करनेवाले शिक्षक पद पर बने रहेंगे। पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन की खंडपीठ ने सुनाया फैसला। सक्षमता परीक्षा के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। 2 अप्रैल 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढि़ए।

पटना में अपराधियों ने पेट्रोल पंप संचालक से 32 लाख रुपये लूटे
बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बैंक में पैसे जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप संचालक से अपराधियों द्वारा फायरिंग कर 32 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मौके पर जांच के लिए  स्पेशल सेल की टीम को बुलाया गया है।

गोपालगंज में भीषण आग से दो बच्चों की मौत, मासूम भाई-बहन जिंदा जले
बिहार के गोपालगंज जिले में भीषण आग की वजह से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना महम्मदपुर थाना इलाके के गोपालपुर गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से फूस की झोपड़ी में आग लगने से भाई-बहन की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में ब्रजेश महतो की पांच वर्षीया बेटी इशानी कुमारी व दो वर्षीय बेटा कुलदीप कुमार शामिल हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट: कटिहार तारिक अनवर, किशनगंज जावेद, भागलपुर अजीत लड़ेंगे
बिहार में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीन कैंडिडेट के नाम घोषित कर दिए हैं। कटिहार से तारिक अनवर, भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा और किशनगंज से सांसद मोहम्मद जावेद को टिकट दिया गया। पार्टी ने पहले ही इन नामों को तय कर लिया था। मगर आधिकारिक रूप से घोषणा मंगलवार को की गई। 

चुनाव आयोग ने नवादा और भोजपुर के डीएम, एसपी को हटाया
लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने बड़ा एक्शन लेते हुए बिहार के  नवादा और भोजपुर जिले के डीएम और एसपी दोनों को हटा दिया है। इस मामले में बिहार चीफ सेक्रेटरी को आदेश देते हुए कहा कि इन चारों अफसरों को चुनावी संबंधी किसी भी ड्यूटी में तैनाती न दी जाएगी। नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, भोजपुर के डीएम राजकुमार, नवादा के एसपी अमरीश राहुल और भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव को तत्काल पद से हटाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें दो आईएएस और दो आईपीएस अफसर शामिल हैं।

पटना के बीएन कॉलेज में छात्रा का हंगामा; हॉस्टल की बिजली काटने पर क्लास रूम में जड़े ताले, 2 करोड़ बिल बकाया

पटना के बीएन कॉलेज में आज सुबह से ही छात्रों ने जमकर हंगामा किया। और क्लास रूम में ताले जड़ दिए। और छात्रों ने जमकर बवाल किया। दरअसल कॉलेज हॉस्टल की कल ही बिजली काट दी गई थी। छात्रावास पर 2 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। जिसके चलते बिजली विभाग ने सोमवार को ही हॉस्टल की बिजली सप्लाई ठप कर दी थी। जिसके विरोध में अब छात्र प्रदर्शन पर उतर आए हैं। 

मुजफ्फरपुर से टिकट कटने से नाराज अजय निषाद! बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने की अटकलें, जानिए वजह

मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से लगातार दो बार जीत दर्ज करने वाले बीजेपी सांसद अजय निषाद का इस बार टिकट कट गया है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुजफ्फरपुर से डॉ. राज भूषण चौधरी को उम्मीदवाद बनाया है। जिसके बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई है। कि भाजपा से नाराज चल रहे अजय निषाद पाला बदल सकते हैं। और बहुत जल्द कांग्रेस से हाथ मिला सकते है।अब पूरी खबर पढ़िए

सारण के रण में रोहिणी आचार्य का चुनावी शंखनाद; मेगा रोड शो फिर जनसंपर्क अभियान, जारी किया कैंपेनिंग रूट

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आज से अपने संसदीय क्षेत्र सारण में चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगी। सारण में रोहिणी का मेगा रोड शो निकलेगा और फिर जनसंपर्क अभियान का आगाज होगा। सोनपुर से नया गांव, दिघवारा से गरखा तक रोड शो होगा। और फिर शक्तिपीठ आमी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। इससे पहले कल पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद लिया था। अब पूरी खबर पढ़िए

सिंगापुर से ही नाक में दम कर दिया था, सारण में तो... रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर बोला हमला

चुनाव मैदान में उतरने से पहले सोमवार को लालू प्रसाद का परिवार सोनपुर स्थित हरिहरनाथ दरबार पहुंचा। सारण संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य हैं। हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्होंने चुनावी अभियान की शुरुआत की।मीडिया के साथ बातचीत के दौरान रोहिणी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सिंगापुर की धरती से अकेले ही उनके नाक में दम किया था और अब तो मैं सारण में हूं और यहां की जनता का पूरा समर्थन मेरे साथ है। रोहिणी आचार्य ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी।अब पूरी खबर पढ़िए

मिशन 400 पार पर पीएम मोदी देंगे टिप्स, बिहार के बूथ कमेटी अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों को करेंगे रिचार्ज

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी का अभियान चरम पर है।  मिशन 400 पार का टारगेट पूरा करने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।  बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की जीत के लिए मिशन मोड में काम किया जा रहा है। 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी बिहार में जमुई से चुनावी अभियान का आगाज करने वाले हैं। इससे पहले नरेंद्र मोदी मंगलवार को पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। अब पूरी खबर पढ़िए

केके पाठक के पास मात्र 15 हजार कैश, कार भी नहीं; बिहार के बड़े अफसरों की संपत्ति सामने आई

बिहार सरकार के आला अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है। पिछले दिनों नीतीश सरकार के मंत्रियों ने अपनी-अपनी संपत्ति की घोषणा की थी। सोमवार को राज्य सरकार के आला अधिकारियों से अपनी संपत्ति की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक कर दी। इसमें मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, डीजीपी आर.एस. भट्टी समेत तमाम बड़े अधिकारी शामिल हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के पास न गाड़ी है न कोई गहना है। उनके पास नकद 15 हजार है। वहीं, बचत खाता में 8.71 लाख रुपये हैं। पीपीएफ खाता में 56.27 लाख और जीपीएफ में 1.60 करोड़ रुपये हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

आरजेडी ने पूर्णिया की कैंडिडेट बीमा भारती को पटना बुलाया, क्या पप्पू यादव की अपील सुन लेंगे लालू?

लोकसभा चुनाव में राजनीतिक रूप से महागठबंधन के घटक दलों राजद व कांग्रेस के लिए हॉट सीट बन चुके पूर्णिया लोकसभा चुनाव क्षेत्र की राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने जगदानंद सिंह से आशीर्वाद लिया और उन्हें अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के कार्यक्रम में शामिल होने के आमंत्रित किया। सोमवार को बीमा भारती पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंची। वहां उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से करीब 20 मिनट तक मुलाकात किया। इसके बाद फिर वो चली गयी। मालूम हो कि बीमा भारती ने 3 अप्रैल को पूर्णिया में नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा की है।अब पूरी खबर पढ़िए 

मुकेश सहनी को तेजस्वी और कांग्रेस ने दिल्ली बुलाया, दो सीट लेकर महागठबंधन में आ सकती है वीआईपी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में एनडीए और इंडिया गठबंधन दल के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। पहले चरण की चार सीटों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। इस बीच बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सोमवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। दिल्ली में मुकेश सहनी की आरजेडी नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात होने की संभावना है।अब पूरी खबर पढ़िए

बर्थडे पार्टी में जा रहे तीन दोस्तों की मौत: आधी रात को बेकाबू गाड़ी ने बाइक को रौंदा, परिवार में मातम

पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मछरियावां के पास रविवार की आधी रात अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार पटना निवासी तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पटना के नेहरू नगर निवासी बबलू महतो के पुत्र रौशन कुमार (19), मैनपुरा निवासी मो. निसार कुरैशी के पुत्र मो. अली (18) और दीघा निवासी स्वर्गीय देवेंद्र शर्मा के पुत्र नीतीश कुमार (20) के रूप में हुई है। पांच दोस्त अलग-अलग दो बाइक से राजगीर जा रहे थे। इस दौरान स्पोर्ट्स बाइक पर सवार तीन युवक दुर्घटना के शिकार हो गए।अब पूरी खबर पढ़िए

मोतिहारी में युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा, मौत; क्या है पूरा मामला? 

पूर्वी चंपारण के गोविन्दगंज थाना क्षेत्र की बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया गांव में रविवार रात एक युवक की दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई कर दी गई। गंभीर हालत में उसे अनुमंडलीय अस्पताल अरेराज लाया गया, जहां से चिंताजनक स्थिति में मोतिहारी रेफर कर दिया गया। उसी रात इलाज के दौरान रेफरल अस्पताल में युवक की मौत हो गयी। मृतक खजुरिया गांव के नागेश्वर भगत का पुत्र अजित कुमार (25) था। गोविन्दगंज थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा का कहना है कि मामला प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में लू के थपेड़ों के बीच चढ़ेगा सियासी पारा, लोस चुनाव में सताएगी गर्मी, प्रभावित हो सकता मतदान

चुनाव का पारा चढ़ा नहीं है पर मौसम का मिजाज बेचैन है। लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होना है और 19 अप्रैल को पहली बार मतदान होगा। लेकिन इससे पहले ही राज्य में प्रचंड गर्मी और लू के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अप्रैल के दूसरे सप्ताह से लू चलने की संभावना है। इस महीने अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहेगा। लू के दिनों की संख्या भी सामान्य से अधिक रह सकती है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सामान्य तौर पर अप्रैल के अंतिम सप्ताह में लू चलती है। अब पूरी खबर पढ़िए

अगला लेखऐप पर पढ़ें