Bihar Top News: पटना छात्र मर्डर केस में खुलासा; स्कूल संचालक ही निकला हत्यारा, पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन
Bihar Top News Today 18 May 2024: पटना के स्कूल में छात्र मर्डर केस में खुलासा हुआ है। स्कूल संचालक और उसकी मां ने ही हत्या की थी। शव को गटर में छिपा दिया था। 5वें चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा।
Bihar Top News Today 18 May 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग है। पटना में स्कूली छात्र के हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। स्कूल के संचालक और उसकी मां ने ही बच्चे को गटर में मारकर फेंक दिया था। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटना हाईकोर्ट ने राज्य के विश्वविद्यालयों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के स्वीकृत बजट का पैसा दस दिनों के भीतर जारी करने का आदेश दिया है। नहीं तो शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी जाएगी। सीतामढ़ी के नरंगा में चुनावी रैली के दौरान लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान बाल-बाल बच गए। जब चुनावी सभा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। बिहार में गर्मी का प्रकोप जारी है। और 5 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। 18 मई 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।
आज थम जाएगा 5वें चरण का चुनाव प्रचार; बिहार की 5 सीटों पर एनडीए बनाम महागठबंधन, 20 मई को मतदान
बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में नामचीन नेताओं के भाग्य का फैसला होगा। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री डॉ. रोहिणी आचार्य, सांसद अजय निषाद, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर जैसे वीवीआईपी उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार शनिवार की शाम को समाप्त हो जाएगा। इस चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण एवं हाजीपुर (सु) संसदीय क्षेत्रों में मतदान 20 मई को निर्धारित है।अब पूरी खबर पढ़िए
पाकिस्तान से प्रेम रखने वाले भारत पर बोझ न बनें, कांग्रेस-राजद समर्थकों से यूपी CM योगी की दो टूक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाक से प्रेम रखने वाले भारत के लिए बोझ न बनें और वे तत्काल पाक की गलियों में जाकर राशन के लिए लाइन में खड़े हो जाएं। सारण लोकसभा सीट के अमनौर स्थित धरहरा मैदान में शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सारण की पावन धरती को नमन कर बिहार के गौरवशाली अतीत को याद किया। योगी ने अपने भाषण में लालू प्रासद यादव और राहुल गांधी पर खूब चुटकी ली। सारण में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होने वाला है।अब पूरी खबर पढ़िए
कभी खुद CM बन जाते, कभी पत्नी को बनाते, अब बेटे-बेटी को सेट करने की राजनीति; लालू पर बरसे नीतीश
पूर्वी चंपारण के केसरिया में भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह और शिवहर संसदीय क्षेत्र के बैरगनिया में जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राजद और लालू यादव के परिवारवाद पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी की सरकार ने बिहार को बदहाली की ओर ढकेल दिया था। पहले खुद सीएम बने फिर पत्नी को बना दिया। अब बेटे-बेटी को सेट करने में लगे हैं। सीएम ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए राधामोहन सिंह व लवली आनंद को वोट देने की अपील की। अब पूरी खबर पढ़िए
बाल-बाल बचे चिराग पासवान; चुनावी रैली में टला हादसा, धराशायी होने वाला था कई फीट ऊंचा मंच
सीतामढ़ी के नरंगा में चुनावी रैली के दौरान लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान बाल-बाल बच गए। जब चुनावी सभा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल जब चुनावी सभा खत्म हो गई तब सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बड़ी संख्या में लोग मंच पर पहुंच गए।चिराग पासवान ने तमाम लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसी बीच तरतराहट की आवाज आई और मंच करीब 4 इंच नीचे धंस गया। हालांकि कई फीट ऊंचा मंच पूरी तरह धराशाई नहीं हुआ। इस घटन में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
पटना छात्र मर्डर केस में खुलासा; मारकर गटर में फेंका, CCTV फुटेज डिलीट किया, स्कूल संचालक और मां गिरफ्तार
राजधानी पटना के दीघा के हथुआ कॉलोनी स्थित टिनी टॉट एकेडमी स्कूल में 4 साल के आयुष की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में ही मासूम की हत्या कर उसके शव को गटर में छिपा दिया गया। सिटी एसपी मध्य चंद्रप्रकाश के मुताबिक पुलिस ने स्कूल संचालक धनराज झा व उसकी मां वीणा झा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के ऊपर पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने की धारा के तहत केस दर्ज किया है।अब पूरी खबर पढ़िए
केके पाठक को झटका! 10 दिन में विवि का फंड करें जारी; शिक्षा विभाग को पटना HC का आदेश, वर्ना...
पटना हाईकोर्ट ने राज्य के विश्वविद्यालयों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के स्वीकृत बजट का पैसा दस दिनों के भीतर जारी करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा कि पैसा नहीं दिये जाने पर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी जाएगी। वहीं, कोर्ट ने तीन विश्वविद्यालयों के खाता संचालन पर पाबंदी के शिक्षा विभाग के आदेश पर भी रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 25 जून तय की।अब पूरी खबर पढ़िए
NIA की रडार पर उत्तर बिहार के 'AK-47' वाले गैंग, नगालैंड के उग्रवादी संगठनों से जुड़ रहे तार
एनआईए के रडार पर उत्तर बिहार के एक दर्जन से अधिक एके-47 से लैस आपराधिक गैंग और शराब माफिया आ गए हैं। अहमद अंसारी और उसके साथी जैतपुर के पोखरैरा निवासी विकास कुमार व हाजीपुर के अंजानपीर मोहल्ले के सत्यम कुमार से मिले इनपुट के आधार पर एनआईए सभी गैंग के सत्यापन में जुटी है। पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना के बड़ा पाकर निवासी अहमद अंसारी से नगालैंड के दीमापुर में कई उग्रवादी संगठनों से जुड़ाव की जानकारी पुलिस को मिली है। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में अपराधी बेलगाम: सीएसपी संचालक को गोलियों से भूना, 6 लाख लूटकर भागे बदमाश
बिहार में लूट और हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पूर्णिया से है। यहां शुक्रवार को चार हथियारबंद अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालक को गोलियों से भूनकर मार डाला। साथ ही उसके पार रखे 6 लाख रुपये भी लूट लिए गए। वारदात बनमनखी थाना क्षेत्र में राशरा रोड पर हुई। आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पुलिस पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और एनएच 107 को कुछ घंटे तक जाम कर दिया। अब पूरी खबर पढ़िए
दूसरी बीवी ने गलतफहमी में कर दिया रेप केस, 11 महीने बाद जेल से बाहर आया पति
पटना से एक चौंकाने वाला सामने आया है। एक शख्स के खिलाफ उसकी दूसरी पत्नी ने 6 साल पहले मारपीट, धोखाधड़ी और रेप का केस दर्ज कर दिया। पुलिस ने 11 महीने पहले पति को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब 11 महीने बाद दूसरी पत्नी ने कहा कि गलतफहमी में यह केस हुआ था। उसका आरोपी से कोई विवाद नहीं है। अदालत ने जेल में बंद पति को रिहा करने का आदेश दिया है।अब पूरी खबर पढ़िए
झुलसा देने वाली गर्मी का सितम, 5 जिलों में लू का अलर्ट, इन इलाकों में आंधी-बारिश के आसार
बिहार में भीषण गर्मी का सितम जारी है। कई जिलों में हीट वेव का प्रकोप है। प्रदेश के 5 जिलों में शनिवार को हीट-वेव (लू) और दो जिलों में आंधी बारिश की चेतावनी है। वहीं, पटना सहित प्रदेश का शेष भाग गर्म दिन की चपेट में रह सकता है। मौसम विभाग ने लू चलने को लेकर बांका व नवादा में ऑरेंज जबकि पूर्णिया, भागलपुर और गोपालगंज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भाग के जिलों के एक-दो स्थानों पर भी लू चलने की आशंका है।अब पूरी खबर पढ़िए