Bihar Top News: गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को कहा अर्बन नक्सल, दिमाग ठीक कर लें तेजस्वीः सम्राट चौधरी
Bihar Top News Today 17 March 2024: गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को अर्बन नक्सल कहा है। BPSC पेपर लीक मामले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को दिमाग ठीक रखने की सलाह दी है।
Bihar Top News Today 17 March 2024: गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को अर्बन नक्सल कहा है। BPSC पेपर लीक मामले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को दिमाग ठीक रखने की सलाह दी है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का हो गया है। बिहार में 7 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। और आखिरी सातवें चरण की 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे। चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके चलते पटना की एक हजार से ज्यादा योजनाएं फंस गई है। नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार के अगले दिन मंत्री परिषद के 30 मिनिस्टर के बीच मंत्रालय बांट दिया है। जेडीयू के सुनील कुमार नए शिक्षा मंत्री बनाए गए हैं जबकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास अब वित्त और वाणिज्य कर विभाग रहेगा। दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को पथ निर्माण के अलावा खनन और कला संस्कृति व युवा मंत्रालय दिया गया है। होली पर हवाई यात्रा महंगी हो गई है। दिल्ली से पटना का किराया 22 हजार पहुंच गया है। पूर्णिया में पत्नी ने प्रेम प्रसंग में प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। 17 मार्च 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।
ये RJD नहीं है, दिमाग ठीक कर ले; तेजस्वी के आरोप पर भड़के सम्राट, बोले-लालू राज में चेयरमैन जेल जाते थे
शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी TRE 3 की परीक्षा में पेपर लीक मामले में सियासत जमकर हो रही है। तेजस्वी यादव के आरोप पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव का दिमाग खराब हो गया है तो ठीक कर लें। लालू राज में बीपीएससी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा है कि सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी। तेजस्वी यादव ने पेपर लीक को लेकर नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरी खबर पढ़ें।
अरविंद केजरवाल अर्बन नक्सल, दिल्ली CM पर क्यों भड़के गिरिराज? तेजस्वी पर भी बरसे
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा जुबानी हमला किया है। बेगूसराय सांसद ने अरविंद केजरीवाल को अर्बन नक्सल करार दिया है। आरोप लगाया है कि संवैधानिक पद पर रहते हुए केंद्रीय एजेंसियों की अवहेलना करते हैं। नौ बार समन मिलने के बाद भी आर्थिक अपराधी इकाई का सहयोग नहीं कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में सात चरणों में लोकसभा चुनाव, जानिए कब किस सीट पर नामांकन, मतदान
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 2024 में आम चुनाव कुल सात चरणों में होंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। इसके बाद 4 जून को सभी चरणों की एक साथ मतगणना होगी एवं इसी दिन नतीजे जारी हो जाएंगे। गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में सबसे पहले मतदान होगा, जबकि पाटलिपुत्र, पटना साहिब, आरा जैसी सीटों पर सबसे आखिरी में चुनाव होंगे।अब पूरी खबर पढ़िए
आचार संहिता में फंसी पटना की 1150 योजनाएं, सीवेज पाइप लाइन का काम भी अटका
लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता से जिले में 1150 योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इन योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली थी इसलिए चुनाव होने तक योजनाएं क्रियान्वित नहीं होंगी। अगले ढाई माह तक नई योजनाओं पर किसी प्रकार का काम नहीं होगा। जिन विभागों की योजनाएं प्रभावित हुई हैं उनमें जिला परिषद, बुडको, नगर निगम, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग आदि शामिल है। जिला परिषद की 700 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में किंगमेकर की भूमिका में महिला वोटर्स , 60% सीटों पर तगड़ा प्रभाव
बिहार से लोकसभा में आधी आबादी का प्रतिनिधित्व भले ही नगण्य है, पर आधी से अधिक 60 फीसदी का फैसला करने में वह अग्रणी भूमिका अदा करती हैं। इनमें ज्यादातर क्षेत्र उत्तर बिहार के हैं, जो पिछड़े माने जाते हैं। इनमें ज्यादातर ऐसे क्षेत्र हैं जहां से दूसरे राज्यों में काम की तलाश में जाने वाले पुरुषों का औसत ज्यादा है। 2014 में 26 सीटें ऐसी थी जहां महिला का वोट प्रतिशत पुरुषों से अधिक था। इनमें कटिहार, सुपौल, किशनगंज आदि है। वहीं, 2019 में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद और गया क्षेत्रों को छोड़ कर शेष सभी 32 सीटों पर महिलाओं ने अधिक मतदान किया था।अब पूरी खबर पढ़िए
नीतीश कैबिनेट में विभाग बंटवारा, सुनील नए शिक्षा मंत्री, किस मिनिस्टर को कौन सा विभाग, पूरी लिस्ट
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार के अगले दिन मंत्री परिषद के 30 मिनिस्टर के बीच मंत्रालय बांट दिया है। जेडीयू के सुनील कुमार नए शिक्षा मंत्री बनाए गए हैं जबकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास अब वित्त और वाणिज्य कर विभाग रहेगा। दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को पथ निर्माण के अलावा खनन और कला संस्कृति व युवा मंत्रालय दिया गया है। एससी एसटी विभाग के अलावा कुछ और मांग रहे संतोष सुमन मांझी को आईटी के साथ लघु जल संसाधन और आपदा प्रबंधन भी मिला है।अब पूरी खबर पढ़िए
BPSC TRE 3: परीक्षा से पहले ही लीक हो गया था पेपर, 10-10 लाख में डील, ईओयू जांच में खुलासा
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 15 मार्च को आयोजित की गई शिक्षक बहाली की तीसरे चरण (टीआरई-3) की परीक्षा का प्रश्न-पत्र पहले ही आउट हो चुका था। ईओयू ने अबतक की जांच के आधार पर यह पेपर लीक का खुलासा किया है। इओयू द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक परीक्षा की तारीख 15 मार्च की सुबह करीब 5 बजे हजारीबाग के कुर्रा, पदमा और बरही स्थित कोहिनूर होटल एवं मैरिज हॉल में झारखंड पुलिस की मदद से सघन छापेमारी की गई।अब पूरी खबर पढ़िए
अवैध बालू खनन मामले में ईडी का शिकंजा, बिहार और झारखंड में दो लोगों के चार ठिकानों पर छापेमारी
बिहार में बालू के अवैध खनन से जुड़े बड़े सिंडिकेट की अभिप्राय बनी कंपनी ब्रॉडसन्स कमोडिटि प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े दो लोगों के 4 ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने शनिवार को छापेमारी की। अवैध बालू खनन से जुड़े पुंज सिंह और कृष्ण मोहन सिंह के आरा में दो और धनबाद में दो ठिकानों पर छापेमारी की गई। इन चारों स्थानों पर ईडी की टीम ने सुबह से ही तलाशी शुरू कर दी थी और यह देर शाम तक चली। इस दौरान आरा के दो स्थानों आनंद नगर मोहल्ला और कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडिहा गांव में सघन छापेमारी की गई। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में एक आईएएस, दो बीएएस और 71 डीएसपी का ट्रांसफर, आचार संहिता से ठीक पहले बड़ा फेरबदल
लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा से ठीक पहले बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों का फेरबदल हुआ है। आचार संहिता लगने से ठीक पहले राज्य सरकार ने एक आईएएस अधिकारी, तीन बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया। वहीं, राज्य में 71 डीएसपी का भी तबादला किया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
पति की हत्या को हादसा बता रही थी पत्नी; फिर प्रेमी संग साजिश का हुआ खुलासा, भाई भी धराया
अवैध संबंध में पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति को मौत का घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मधुबनी थाना क्षेत्र के मेहता चौक की है। अवैध संबंध का पता लगने पर पति अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ भेजने वाला था। इसी बात से नाराज होकर पत्नी ने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी और अपने बचाव को लेकर महिला ने पति को सीढ़ी से गिरने की बात कही। अब पूरी खबर पढ़िए
एक साल पहले घर से भागी युवती की निर्मम हत्या; हॉरर किलिंग की चर्चा, जानिए क्या है मामला
राजधानी पटना के बाढ़ क्षेत्र से एक साल पहले प्रेम प्रसंग में घर से गायब हुई युवती की बेदर्दी से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को बेलछी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरारी गांव के सिरादी खंधा के पइन के पानी से बरामद किया। युवती के हॉरर किलिंग की चर्चा है। हत्या को लेकर लड़की अथवा लड़के के परिजनों पर शक की सुई घूम रही है। अब पूरी खबर पढ़िए
होली पर हवाई यात्रा पड़ेगी महंगी; दिल्ली से पटना का किराया 22 हजार के पार, देखें अन्य शहरों की रेट लिस्ट
होली में पटना आने के लिए इस बार हवाई किराया फिर बेलगाम हो गया है। संसदीय समिति ने पर्व त्योहारों में बेतहाशा किराये की बढ़ोतरी पर लगाम लगाने की सिफारिश की थी। इन्हें दरकिनार कर दिया गया। आलम यह है कि 19 मार्च से ही देश के प्रमुख शहरों से पटना आने वाले विमानों का किराया काफी महंगा हो गया है। पटना के हवाई यात्रियों का कहना है कि विमान किराये में वृद्धि की यह स्थिति केवल बिहार के शहरों में ही देखी जाती है। स्थिति यह हो गई है कि दो बच्चों समेत एक छोटे परिवार को होली में घर आने में एक लाख तक एकतरफा खर्च पड़ रहे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए