Bihar Top News: महागठबंधन का सीट फॉर्मूला तय, सरकारी कर्मचारियों का डीए 4% बढ़ा, कटिहार में हॉरर किलिंग
Bihar Top News Today: बिहार में महागठबंधन ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया है। और जल्द ही इसका ऐलान होगा। आरजेडी को 28, कांग्रेस को 9, माले को 2 और भाकपा को एक सीट पर सहमति बनी है
Bihar Top News Today 16 March 2024: बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो गया है। आरजेडी-28, कांग्रेस-9, माले-2 और भाकपा को एक सीट का फॉर्मूला तय हुआ है। जिस पर जल्द मुहर लग सकती है। बिहार के सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता यानी डीए 4 फीसदी बढ़ा दिया गया है। अब 46 की जगह 50 फीसदी डीए मिलेगा। नीतीश कैबिनेट ने शुक्रवार को इसकी मंजूरी दी। होली पर बिहार आने वाले यात्रियों को रेलवे ने खुशखबरी दी है पूर्व में घोषित होली स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें बिहार के विभिन्न शहरों के लिए चलायी जाएंगी। बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक बार फिर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों का वेतन रोक दिया है। साथ ही सभी विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर भी प्रतिबंध लगा दिया 16 मार्च 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए
आरजेडी- 28, कांग्रेस-9, माले- 2, भाकपा-1; बिहार में महागठबंधन का सीट फॉर्मूला तय, औपचारिक ऐलान बाकी
बिहार में महागठबंधन के घटक दलों में राजद सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में उतारेगा। राजद ने सर्वाधिक 26 उम्मीदवार वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में उतारे थे। तब राजद को 22 सीटों पर जीत मिली थी। 20 वर्षों के बाद राजद अपनी क्षमता का अधिकतम उपयोग चुनाव मैदान में करने को तैयार है। महागठबंधन में शामिल दलों में कांग्रेस को 9, भाकपा माले को 2 और भाकपा को एक सीट मिलने की उम्मीद है। माकपा को बिहार में जनाधार के अभाव में एक भी सीट देने पर विचार नहीं किया जा रहा है। हालांकि, माकपा ने भी अपनी दावेदारी पेश की है।अब पूरी खबर पढ़िए
मुकेश सहनी की गठबंधन पर नहीं बनी बात? बोले- बीजेपी सबके साथ छल करती है
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के गठबंधन को लेकर सस्पेंस अब भी बना हुआ है। सहनी इन दिनों दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं। उनकी बीजेपी के शीर्ष नेताओं से बातचीत भी हो रही है। हालांकि, अभी तक एनडीए में जाने का फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने बीजेपी पर शुक्रवार को जमकर निशाना साध लिया।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में डीए 4 फीसदी बढ़ा, भागलपुर और राजगीर में नए एयरपोर्ट बनेंगे; नीतीश कैबिनेट से 108 एजेंडे मंजूर
बिहार के सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता यानी डीए 4 फीसदी बढ़ा दिया गया है। अब 46 की जगह 50 फीसदी डीए मिलेगा। नीतीश कैबिनेट ने शुक्रवार को इसकी मंजूरी दी। इसके अलावा बिहार में दो नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे। भागलपुर और राजगीर में नए हवाई अड्डे बनेंगे। नीतीश कैबिनेट की शुक्रवार को हुई बैठक में कुल 108 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। अब पूरी खबर पढ़िए
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सेटिंग कर रहा सॉल्वर गिरफ्तार, कई एडमिट कार्ड बरामद
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सेटिंग के नाम पर कुछ लोगों से एडमिट कार्ड लेकर पैसा ठगी कर रहे सॉल्वर गिरोह के सदस्य को मुंगेर जिले की खड़गपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि खड़गपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भलुआकोल गांव का धर्मराज प्रसाद सिंह का पुत्र मनीष कुमार 15 मार्च को होने वाले बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सेटिंग के नाम पर कुछ लोगों से एडमिट कार्ड लेकर पैसे की ठगी कर रहा है।अब पूरी खबर पढ़िए
केके पाठक ने वीसी और कुलसचिवों का वेतन फिर से रोका, राजभवन से शिक्षा विभाग का टकराव तेज
बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक बार फिर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों का वेतन रोक दिया है। साथ ही सभी विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। शुक्रवार को विभाग द्वारा आयोजित बैठक में शामिल नहीं होने पर, इन लोगों पर कार्रवाई की गई है। राजभवन ने वीसी एवं यूनिवर्सिटी के अन्य पदाधिकारियों को शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद राजभवन और विभाग के बीच टकराव तेज हो गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
पटना से आरा तक ED की छापेमारी; बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर रेड, ब्रॉडसन्स कंपनी का मामला
बालू कारोबार से जुड़े मामलों में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पटना से लेकर आरा तक रेड मारी है। ब्रॉडसंस कंपनी के जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। और छापेमारी कर रही है। इस मामले में बालू कारोबारी पुंज सिंह के आरा स्थित ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा है। आज तड़के ही ईडी की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी। अब पूरी खबर पढ़िए
होली पर बिहार आने वालों के लिए खुशखबरी; रेलवे चलाएगा 20 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल
होली पर बिहार आने वाले यात्रियों को रेलवे ने खुशखबरी दी है पूर्व में घोषित होली स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें बिहार के विभिन्न शहरों के लिए चलायी जाएंगी। रेलवे ने शुक्रवार से पहले 31 जोड़ी होली स्पेशल की सूचना जारी कर चुका है। पूमरे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आवश्यकतानुसार ट्रेनों की संख्या में और वृद्धि होगी।अब पूरी खबर पढ़िए
पटना-लखनऊ वंदे भारत में पहले दिन की सीटें फुल, टंग गया वेटिंग का बोर्ड, जानिए क्या है वजह
पटना जंक्शन से अयोध्या होकर लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन के लिए 18 मार्च से पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर जायेगी। ट्रेन में अभी से वेटिंग टिकट का बोर्ड लग गया है। चेयरकार में जहां वेटिंग सूची 18 पर पहुंच गई है वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास में पांच वेटिंग है। इस ट्रेन में पहले दिन यात्रा के लिए अब कन्फर्म टिकट नहीं उपलब्ध है।अब पूरी खबर पढ़िए
चाचा-भाईयों ने गला दबाया, पिता ने दिया पूरा साथ; जीजा से प्रेम संबंध में बेटी की हत्या
कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे फारबिसगंज-कुरसेला सड़क के किनारे 10 मार्च को मिली एक अज्ञात नाबालिग लड़की के शव का मामला हॉरर किलिंग निकला। कटिहार पुलिस ने ऑनर किलिंग के मामले में मृतका के पिता सह अररिया निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हत्या के अन्य पांच से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। अब पूरी खबर पढ़िए
अगले हफ्ते बिहार में बारिश के आसार, कई जिलों में बरसेंगे बादल, लुढ़केगा पारा
पटना सहित प्रदेश में 19 मार्च से हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान बिहार के दक्षिण-मध्य व पूर्व और उत्तर-पूर्व भागों के जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में बारिश से तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इससे होली के समय लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।अब पूरी खबर पढ़िए