Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar TOP 10 News Rahul Gandhi again summoned in Modi surname CBI will file supplementary charge sheet in land for job scam

Bihar TOP 10 News: अमित शाह अब एक अप्रैल को आयेंगे पटना, तेजस्वी ने बेटी का नाम रखा कात्यायनी

गृह मंत्री अमित शाह अब एक अप्रैल को पटना आ रहे हैं। दो अप्रैल को सासाराम और नवादा में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी पुत्री का नाम कात्यायनी रखा है।

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाThu, 30 March 2023 09:38 PM
share Share

गृह मंत्री अमित शाह अब एक अप्रैल को पटना आ रहे हैं। दो अप्रैल को सासाराम और नवादा में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले उनका दो अप्रैल को पटना आने का कार्यक्रम था। बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी पुत्री का नाम कात्यायनी रखा है। गुरुवार को तेजस्वी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। आरा में रामनवमी शोभायात्रा में आरके सिंह के समर्थक व विरोधी भिड़े। शोभायात्रा में आरके सिंह का कुछ युवाओं ने विरोध था। गया में फिर दो कोरोना संक्रमित मिले हैं।  इनमें एक एसएसबी का जवान व डुमरिया की एक महिला शामिल है। अब विस्तार में पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें 

नेपाल में 17 करोड़ की कोकिन के साथ दो भारतीय महिलाएं गिरफ्तार, फ्लाइट से भारत लाने की थी तैयारी
नेपाल से भारत लायी जा रही कोकिन की बड़ी खेप का खुलासा हुआ है। कोकिन की तस्करी में शामिल दो मिजोरम की महिलाओं को नेपाल में हिरासत में लिया गया है। बरामद कोकिन की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 17 करोड़ के करीब आंकी गयी है। नेपाल ने पूरे मामले से भारतीय दूतावास को भी अवगत करा दिया है। कोकिन की खेप को नेपाल के त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमान स्थल से भारत लाने की पूरी तैयारी की गयी थी। पढ़ें पूरी खबर

मधुबनी में भीषण डकैती, स्वर्ण व्यवसायी के घर से 70 लाख के जेवर व सामान लूटे
मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसबार बाजार के स्वर्ण व्यवसायी रमेश कुमार साह के घर में बुधवार देर रात भीषण डकैती हुई है। 18-20 नकाबपोश डकैतों ने बंदूक के दम पर डेढ़ लाख नकदी समेत 70 लाख के जेवर व अन्य सामान लूट लिए। पढ़ें पूरी खबर

रामनवमी पर मोकामा में हादसा, गंगा में नहाने गए 4 युवक डूबे; 3 की मौत
रामनवमी के दिन मोकामा थाना इलाके के मेकरा गांव में गंगा नहाने गए चार युवक गहरे पानी में समा गए। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि एक युवक किसी तरह बचकर बाहर निकला। घटना गुरुवार की सुबह 9 बजे की है। डूबने वाले आयुष और शिवम माता-पिता के इकलौता बेटे थे। शिवम की एक बहन है। जबकि तेघरा का आयुष भाई में अकेला था। इसकी मौत के बाद घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पढ़ें पूरी खबर

एक दिन पहले ही मिशन बिहार पर पहुंचेंगे अमित शाह, सासाराम-नवादा रैली से पहले पटना में बीजेपी की मीटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के मुद्देनजर बीजेपी का बिहार मिशन जारी है। ऐसा लगता है कि बिहार की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल रखी है। एक बार फिर से 2 अप्रैल को शाह की सासाराम और नवादा में चुनावी रैली है। बीते  6 महीनों में शाह का ये चौथा बिहार दौरा होगा। लेकिन इस बार रैली शाह रैली के एक दिन पहले ही पटना पहुंच जाएंगे। एक अप्रैल को वो पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और फिर रात्रि विश्राम भी होगा। इसके बाद 2 अप्रैल को सम्राट अशोक की जयंती पर अमित शाह सासाराम और नवादा में रैली करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

बिहार में टोल से निकलना होगा महंगा, टैक्स में 5-10 फीसद तक इजाफा
बिहार में अब टोल प्लाजा से गुजरने पर ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि टोल टैक्स में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। टोल टैक्स की बढ़ी हुईं दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। बिहार में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग पर 29 टोल प्लाजा पर टैक्स की वसूली की जाती है। बिजली की दरों में बढ़ोतरी के बाद बिहार के लोगों को ये दूसरा झटका लगा है। पढ़ें पूरी खबर

बिहार के सियासी रण में प्रशांत किशोर, फेसबुक पर बना PK for CM का पेज, बताया क्या है पीके का सपना?
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 करीब आ रहा है। वैसे-वैसे बिहार में सियासी हलचल ने जोर पकड़ लिया है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का सपना सामने आ गया है। टीम पीके ने एक फेसबुक पेज बनाया है। जिसका नाम है PK for CM जिसमें प्रशांत किशोर को बिहार के सीएम कैंडिडेट के तौर पर हाईलाइट किया गया है और इसकी टैगलाइन है- सपना यह है कि अपने जीवनकाल में बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा देखेंपढ़ें पूरी खबर

तेजस्वी की सुपुत्री के दो-दो नाम, पिता ने रखा तेजस्वनी, दादा ने रखा कात्यायनी
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हाल ही में पिता बने हैं। उनके घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है। और सुपुत्री की प्राप्ति हुई है। तेजस्वी यादव ने अपनी पुत्री का नाम तेजस्वनी रखा है। जिसकी जानकारी उन्होने ट्वीट कर दी है। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि- प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं। पढ़ें पूरी खबर

नौकरी के बदले जमीन घोटाला: CBI जल्द सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करेगी, तेजस्वी को बना सकती है आरोपी

सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट को बताया कि वह नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में दो से तीन हफ्ते में सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल करेगी। विशेष जज गीतांजलि गोयल ने  इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई को निर्देश दिया, कि मामले में सभी आरोपियों को लेकर फाइल की गई चार्जशीट उपलब्ध कराए। अब कोर्ट 8 मई 2023 को मामले की सुनवाई करेगी। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद की सांसद मीसा भारती कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बुधवार को अदालत की कार्यवाही में उपस्थित रहीं। हालांकि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने मेडिकल कारणों से पेशी से छूट मांगी थी। आने वाले दिनों में लालू परिवार की मुश्किलें और बी बढ़ सकती है। अब पढ़िए पूरी खबर

मोदी सरनेम विवाद: राहुल गांधी को पटना कोर्ट से समन, 12 अप्रैल को हाजिर होने का आदेश 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मानहानि केस में सूरत कोर्ट से दो साल की सजा मिलने और फिर सांसदी जाने के बाद अब उन्हें पटना की एक अदालत ने समन भेजा है। पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 12 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। यह मामला भी मोदी सरनेम से ही जुड़ा है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि, उनके 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने की संभावनाएं बहुत कम हैं। अब पढ़िए पूरी खबर

पीएम मोदी से मिले पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा, एयरपोर्ट-रेल योजना को लेकर सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया से जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर एयरपोर्ट और रेल सम्बन्धी दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपा और कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े सीमांचल की तरक्की के लिए जरूरी है कि इसकी विकास योजनाओं में सम्यक भागदारी हो। इसी कड़ी में पूर्णिया एयरपोर्ट से नागरिक विमानन सेवा आरम्भ होना जरूरी है। जो कई कारणों से ठंडे बस्ते में है। वहीं कुछ रेल परियोजनाएं जैसे जलालगढ़ -किशनगंज, बिहारीगंज-कुर्सेला को भी स्थगित रखा गया है, जिनका जनहित में आरम्भ होना जरूरी है। वहीं प्रधानमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें