सातवें चरण की बहाली में देर लगेगी, छठे चरण में हाई स्कूल और इंटर शिक्षक कैंडिडेट्स को एक और मौका
राज्य के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तकरीबन 30 हजार शिक्षकों के पद छठे चरण की नियुक्ति में रिक्त रह जाने की वजह से शिक्षा विभाग ने योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति का एक और मौका दिया है।
राज्य के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तकरीबन 30 हजार शिक्षकों के पद छठे चरण की नियुक्ति में रिक्त रह जाने की वजह से शिक्षा विभाग ने योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति का एक और मौका दिया है। काउंसिलिंग में उपस्थित हुए योग्य अभ्यर्थियों को ही यह अवसर मिल पाएगा। हालांकि पटना और सारण जिला परिषद नियोजन इकाइयों के लिए अलग कार्यक्रम जारी किये गये हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने गुरुवार को नियोजन की दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं। वहीं नगर निकाय ( नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत) नियोजन इकाइयों के अभ्यर्थियों को एक और मौका चुनाव आयोग से अनुमित मिलने के बाद ही मिल सकेगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पटना और सारण को छोड़कर राज्य की शेष जिला परिषद नियोजन इकाइयों के लिए जारी अधिसूचना में कहा है कि जिन जिला परिषद नियोजन इकाइयों ने प्रथम समव्यवहार पूरा कर लिया है, उनमें अवशेष रिक्ति एवं जिन पदों पर चयन के बाद अभ्यर्थियों द्वारा तय समय सीमा में योगदान नहीं किया गया हो, को जोड़ते हुए विषयवार एवं कोटिवार रिक्ति की गणना करते हुए द्वितीय समव्यवहार के नियुक्ति की गतिविधि करेंगे।
इसके लिए तय समय तालिका के मुताबिक 21 सितंबर तक पटना व सारण को छोड़कर सभी जिप नियोजन इकाइयां पूर्व हुए काउंसिलिंग में उपस्थित अभ्यर्थी जिनका चयन नहीं हुआ था, उनकी प्रतीक्षा सूची एनआईसी के वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे। 26 सितंबर तक नियोजन इकाइयां प्रतीक्षा सूची एवं रोस्टर बिंदु के अनुसार चयन सुची तैयार कर पैनल निर्माण समिति से अनुमोदन कराकर जिला के एनआईसी वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे। 28 सितंबर को चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्राप्त कर नियोजन पत्र निर्गत करेंगे।
पटना जिप में करीब दो माह चलेगी प्रक्रिया
पटना जिला परिषद में 705 माध्यमिक तथा 663 उच्च माध्यमिक (कुल 1368) शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूरी कवायद करीब दो माह चलेगी। 19 से 29 सितंबर तक आवेदन लिए जायेंगे। 10 अक्टूबर तक औपबंधिक मेधा सूची बनेगी। 13 अक्टूबर को इसका प्रकाशन होगा तथा 14 से 29 अक्टूबर तक इसपर आपत्ति ली जाएगी। अनुमोदित अंतिम मेधा सूची 14 नवम्बर को प्रकाशित होगी। 18 नवम्बर को काउंसिलिंग होगी तथा 21 नवम्बर 2022 को चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्राप्त कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
सारण में दस दिन में अनुमोदन से नियुक्ति पत्र वितरण तक
इसी माह जिला परिषद सारण में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। माध्यमिक निदेशक ने इस जिप के लिए कुल दस दिनों की समय तालिका निर्धारित की है। उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान, जांच के आधार पर तैयार अंतिम मेधा सूची का जिला परिषद द्वारा अनुमोदन 19 सितंबर तक करना होगा। एनआईसी के वेबसाइट पर अंतिम मेधा सूची 21 सितंबर तक प्रकाशित होगी। इस सूची से रोस्टर बिंदु के अनुसार अभ्यर्थियों के चयन हेतु काउंसिलिंग 26 सितंबर को नियुक्ति पत्र वितरण 28 सितंबर को तय किया गया है।