निजी फार्मेसी और पारा मेडिकल में दाखिले का बदला नियम, नहीं चलेगी मनमर्जी; ऐसे भरें फॉर्म, जानें लास्ट डेट
संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का पैटर्न एक सप्ताह के अंदर तय हो जाएगा। बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति इस मामले पर अध्ययन कर परीक्षा के पैटर्न पर अंतिम निर्णय लेगी।
अब बिहार के निजी फार्मेसी और पारा मेडिकल संस्थानों में नामांकन संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर ही होगा। परीक्षा बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय कराएगा। 2024-25 सत्र से ही यह नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। अब तक सरकारी संस्थानों में ही प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर छात्र-छात्राओं का नामांकन होता रहा है। नई व्यवस्था से पढ़ाई में सक्षम और योग्य छात्र-छात्राओं को बेहतर मौका मिलेगा। इस व्यवस्था के बाद निजी संस्थान अधिक फीस लेकर मनमर्जी से कम योग्य छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं ले सकेंगे।
आठ सितंबर को होगी 3 घंटे की परीक्षा
संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का पैटर्न एक सप्ताह के अंदर तय हो जाएगा। बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति इस मामले पर अध्ययन कर अंतिम निर्णय लेगी। इसमें प्रश्न की संख्या, स्तर और अंक आदि तय होंगे। निजी नर्सिंग, फार्मेसी और पारा मेडिकल संस्थानों में नामांकन के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन 19 अगस्त तक कर सकते हैं। विवि के वेबसाइट buhs.ac.in पर फार्म भरने की सुविधा है। परीक्षा की तिथि 8 सितंबर को दिन में 9 बजे से 12 बजे तक होगी।
नर्सिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा भी विश्वविद्यालय लेगा
निजी नर्सिंग संस्थानों में 2024-25 सत्र में नामांकन के लिए भी अब संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ही लेगा। इसके पहले 2023-24 सत्र तक इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के माध्यम से आयोजित हो रही थी। इस साल से यह व्यवस्था बदल गई है। फार्मेसी काउंसिल कार्यकारिणी सदस्य अर्जेश राज ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर निजी फार्मेसी संस्थानों में नामांकन से पारदर्शिता आएगी। योग्य छात्र-छात्राओं को संस्थानों में नामांकन का मौका मिलेगा।
80 फार्मेसी, 70 पारा मेडिकल और 125 नर्सिंग संस्थान
बिहार में 80 निर्जी फार्मेसी संस्थान हैं। 70 निजी पारा मेडिकल संस्थान हैं। आधा दर्जन सरकारी फार्मेसी संस्थान हैं। सरकारी संस्थानों में नामांकन बीसीईसीई (बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद) द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्णता के आधार पर ही होता है। 121 सरकारी नर्सिंग संस्थानों में भी नामांकन बीसीईसीई की परीक्षा के आधार पर ही होता है। लगभग 125 निजी नर्सिंग संस्थान हैं।
निजी संस्थानों में इन कोर्सों में नामांकन को परीक्षा होगी
नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग
एमएससी नर्सिंग
फार्मेसी में बी फार्मा एवं एम फार्मा
पारामेडिकल
बिहार में पहली बार निजी फार्मेसी और पारा मेडिकल संस्थानों में नामांकन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगी। निजी नर्सिंग संस्थान सहित फार्मेसी और पारा मेडिकल संस्थानों में नामांकन के लिए परीक्षा ली जाएगी। एक सप्ताह में विवि की परीक्षा समिति परीक्षा प्रश्न सहित सभी मामले फाइनल कर लेगी। -डॉ. एसएन सिन्हा, कुलपति, बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि