Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar road accident mini truck collided with auto in phulwarisharif father going to see bride for daughter dies in road accident

पटना: मिनी ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, बेटी के लिए वर देखने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

बेटी के लिए वर देखने जा रहे पिता की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। पुराने पोस्ट ऑफिस भवन के पास खड़े ऑटो में डाक पार्सल ट्रक ने धक्का मार दिया। हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, पांच...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Mon, 12 July 2021 12:32 PM
share Share

बेटी के लिए वर देखने जा रहे पिता की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। पुराने पोस्ट ऑफिस भवन के पास खड़े ऑटो में डाक पार्सल ट्रक ने धक्का मार दिया। हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, पांच लोग जख्मी हो गये। मृतक की पहचान नालंदा जिले के नूरसराय के रसलपुर गांव के 55 वर्षीय मो. शफिक के रूप में हुई। 

हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गये। जख्मी में एक ही परिवार के तीन लोग हैं। साथ ही एक ऑटो चालक व एक अन्य पैसेंजर है। ऑटो चालक गुड्डू दुर्गा मंदिर स्थित मोहल्ले का है। वहीं एक अन्य पैसेंजर परवेज अख्तर है। परवेज को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना फुलवारी थाने के 50 मीटर की दूरी पर हुई है।

नूरसराय के रसलपुर गांव के 55 वर्षीय मो. शफिक  संझली बेटी के रिश्ते के लिए फुलवारी आये थे। पुत्र तौफिक उर्फ मोनू ने बताया कि मैं, उसके पिता शफिक शनिवार को ही खलीलपुरा आये थे। बहन के घर रात को रुका। रविवार को लड़का देखने के लिए इसापुर स्थित एक मोहल्ले में जा रहे थे। मैं, मेरे पिता, बहन, भांजी, भांजा व बहनोई की बहन साथ में थी। टमटम पड़ाव के पास से ऑटो पकड़ा। पुराने पोस्ट ऑफिस भवन के सामने एक होटल से मैं और भांजा उतर कर मिठाई लाने चला गया। जैसे ही मिठाई ले रहा था कि जोर की आवाज हुई, पीछे मुड़ा तो देखा कि ऑटो में मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया है। 

पिता का सिर दो भाग में फट कर अलग हो गया था। बहन, भांजी, बहनोई की बहन जख्मी हो गई थीं। चालक का सिर फटा हुआ था। मो. शफिक की सड़क दुर्घटना में बेटी की शादी से पहले ही मौत हो गयी। परिजनों में कोहराम मच गया। मो. शाफिक पेशे से टेलर मास्टर था। दो बेटी को शादी कर चुके थे। वहीं तीसरे की शादी के लिए वर देखने फुलवारीशरीफ पहुंचे थे, लेकिन दामाद ढूढ़ने से पहले खुद ही मौत के गाल में समा गये। इस हृदय विदारक घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है।

फुलवारी थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान ने कहा  मिनी ट्रक और ऑटो दोनों को जब्त कर लिया गया है। दोनों को ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जख्मी में फुलवारी के परवेज अख्तर की स्थिति दायनीय बनी है, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें