बिहार पुलिस ने किया कमाल! पुरुष को महिला बताकर भेजा जेल, वार्ड की महिला कैदियों ने पकड़ी लापरवाही
जेल अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डुमरा पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अक्षय कुमार से इसकी जांच करायी। जांच में मामला स्पष्ट हो पाया कि वह कैदी महिला नहीं बल्कि पुरुष है।
बिहार के सीतामढ़ी पुलिस की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। शहर में ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ में पुलिस ने वह कर दिया जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। डुमरा पुलिस ने बिना जांच किए ही पुरुष को सेक्स रैकेट में शामिल बताकर कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया। कोर्ट से उसे न्यायिक अभिरक्षा में सीतामढ़ी मंडल कारा भेज दिया गया।
मामले का खुलासा जेल में तब हुआ जब रिमांड होने के बाद विचाराधीन बंदी को जेल में बंद करने का समय आया। रात्रि दस बजे वार्ड में प्रवेश दिलाने के बाद जेल में उपस्थित कक्षपाल ने उस बंदी के पुरुष होने पर संदेह हुआ। इसकी सूचना तत्काल जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा को दी गई।
जेल अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डुमरा पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अक्षय कुमार से इसकी जांच करायी। जांच में मामला स्पष्ट हो पाया कि वह कैदी महिला नहीं बल्कि पुरुष है। इसके बाद जेल अधीक्षक ने न्यायालय को मामले से अवगत कराते हुए उक्त बंदी के रिमांड के आदेश में सुधार करने औप आवश्यक दिशा-निर्देश देने की गुहार लगायी है।
जेल के महिला बंदियों ने किया हंगामा
जेल सूत्रों की मानें तो उक्त बंदी प्रतिमा सोरेन को न्यायालय से रिमांड किए जाने के बाद मंडल कारा लाया गया, जहां से उसे जांच के बाद महिला वार्ड में भेज दिया गया। महिला वार्ड में बंद बंदियों को उसके पुरुष होने की जानकारी मिली। इसके बाद महिला बंदियों ने जेल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद जेल प्रशासन के संज्ञान में मामला आने के बाद बंदी की जांच कराई गई। साथ ही तत्काल उसे महिला वार्ड से निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।
बर्थडे पार्टी में हुई थी गिरफ्तारी
मालूम हो कि दो दिन पूर्व डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में एक बर्थ डे पार्टी में महफिल सजाने आईं युवतियों को ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने अनैतिक कार्य करने के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद पकड़ी युवतियों ने पुलिस के ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने दोनों युवतियों की निशानेदही पर शहर के बसवरिया में छापेमारी कर गिरोह के संचालिका सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला के कला थाना क्षेत्र के बुलबुली टोला निवासी प्रतिमा सोरेन भी शामिल था।
क्या कहते हैं एसपी
इस मामले में एसपी हरिकिशोर राय ने कहा है कि सेक्स रैकेट में पकड़ी एक युवती के पुरुष होने की जानकारी मिली है। मेडिकल जांच में उसके पुरुष होने की बात कही गई है। मामले की जांच करायी जा रही है।