छठ: कोरोना के कारण छतों पर एक से अधिक हौज का इंतजाम कर रहे हैं व्रती
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार जिला प्रशासन ने लोगों से घर पर ही छठ करने की अपील की है। हालांकि कुछ घाटों पर तैयारी की जा रही है। कई घाटों को खतरनाक भी घोषित कर दिया गया है। ऐसे में लोग घाट पर नहीं...
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार जिला प्रशासन ने लोगों से घर पर ही छठ करने की अपील की है। हालांकि कुछ घाटों पर तैयारी की जा रही है। कई घाटों को खतरनाक भी घोषित कर दिया गया है। ऐसे में लोग घाट पर नहीं जाने के इरादे से घरों और अपार्टमेंट की छत पर ही इंतजाम कर रहे हैं। वैकल्पिक हौज बना रहे हैं।
छठ व्रती सुमन लाल ने अपने अपार्टमेंट शिवालीन के छत पर वैकल्पिक हौज का इंतजाम किया है, जबकि अपार्टमेंट की छत पर पहले से ही ईंट का एक हौज बना हुआ है। चूंकि छठ व्रती बढ़ेंगी और भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए लोगों की संख्या बढ़ेगी, इस कारण प्लास्टिक का बना हुआ हौज तैयार किया जा रहा है। यह हाल किसी एक नहीं है, बल्कि राजधानी पटना में ज्यादातर अपार्टमेंट और घरों में वैकल्पिक हौज ही बनाया जा रहे हैं।
गंगा घाट की भीड़ अब दिखेगी घरों में
इस बार आम लोग भी गंगा घाट पर जाने से बचेंगे। पहले ज्यादातर लोग गंगा घाट पर जाते थे, लेकिन इस बार लोग आस-पड़ोस के घर या अपार्टमेंट में ही जाकर अर्घ्य देंगे। पीयूर्ष सिंह ने बताया कि गंगा घाट पर छठ करने की मनाही है। ऐसे में अर्घ्य देने के लिए बगल के अपार्टमेंट में जायेंगे। इस बार ज्यादातर व्रती और उनके परिवार वाले घर और अपार्टमेंट की छत पर ही जुटेंगे। गंगा घाटों के किनारे लगे घरों की छतों पर भी वैकल्पिक हौज बनाए जा रहे हैं।
प्रशासन की अपील के बाद कई व्रती घाट की बजाय घर पर कर रहे पूजा
पटना जिले में छठ पर्व को गंगा नदी और तालाबों में करने की अनुमति प्रशासन ने प्रदान तो कर दी है लेकिन लोगों से अपील की गई है कि बेहतर हो कि अपने घरों पर ही छठ करें। प्रशासन की ओर से गंगा का जल टैंकर से घर-घर उपलब्ध कराया जा रहा है। घाटों पर ना तो वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है और ना ही लोगों को वाहन के साथ जाने दिया जाएगा।
दानापुर से दीदारगंज तक पूरे अशोक राजपथ को 18 से 21 नवंबर तक बंद रखा जाएगा। प्रशासन की अपील के बाद ज्यादातर लोग घरों पर ही छठ करना बेहतर समझ रहे हैं। सीमित घाटों पर ही छठ की व्यवस्था किए जाने के कारण लोगों में यह आम चर्चा है कि इस बार गंगा के घाट पर परेशानी हो सकती है।
नहीं होगी परेशानी
लोग घरों पर ही छठ करें, इसके लिए प्रशासन ने 75 टैंकर की व्यवस्था घर-घर गंगाजल पहुंचाने के लिए की है। सोमवार से गंगाजल भेजने का काम शुरू भी हो गया है। डीएम का कहना है कि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसीलिए यह कदम उठाया जा रहा है।