Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Patna Nigar Nigam worker drowns in Ganga with mini truck NDRF divers are searching

बिहारः पटना निगर निगम का कर्मी मिनी ट्रक के साथ गंगा में समाया, एनडीआरएफ के गोताखोर तलाश कर रहे

सरस्वती पूजा में स्थापित मूर्तियों के विसर्जन के लिए दीघा के जनार्दन घाट पर कृत्रिम तालाब बनाया गया था ताकि गंगा को दूषित होने से रोका जा सके।तालाब में नदी का पानी भरने के लिए कर्मी पंप लगवाने गया था

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाMon, 30 Jan 2023 10:37 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना के दीघा के जनार्दन घाट पर रविवार को  पंप सेट लाने गए पटना नगर निगम के सफाई कर्मी प्रमोद कुमार मिनी ट्रक के साथ गंगा में समा गए। ट्रक सहित कर्मी की जलसमाधी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से मिनी ट्रक के चालक को डूबने से बचा लिया गया। प्रमोद कुमार का कोई अता-पता नहीं चला है। एनडीआरएफ के गोताखोर और नगर निगम की टीम देर शाम तक निगम कर्मी की तलाश करती रही। दीघा थानेदार राज कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सोमवार को प्रमोद कुमार की दोबारा खोज की जाएगी।

सरस्वती पूजा में स्थापित मूर्तियों के विसर्जन के लिए दीघा के जनार्दन घाट पर कृत्रिम तालाब बनाया गया था ताकि गंगा को दूषित होने से रोका जा सके। तालाब में नदी का पानी भरने के लिए पटना नगर निगम ने घाट पर पंप सेट लगवाया था। विसर्जन की अवधि समाप्त होने के बाद रविवार की दोपहर निगमकर्मी उसी मशीन को वापस लाने गए थे। तभी यह हादसा हो गया। प्रमोद मूल रूप से बैरिया के रहने वाले हैं। पत्नी सहित उनके दो बच्चे हैं।

ब्रेक फेल होने से नदी में लुढ़का मिनी ट्रक नगर निगम का मिनी ट्रक (टाटा 407) लेकर धर्मेन्द्र और प्रमोद घाट पर गए थे। चालक धर्मेन्द्र ने बताया कि घाट के पास ढलान पर गाड़ी खड़ी थी। वे अपनी सीट पर बैठे थे और पीछे निगमकर्मी प्रमोद मशीन को ट्रक में चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे तभी ब्रेक फेल हो जाने की वजह से ट्रक ढलान में ढलने लगा। जिसके बाद वाहन से गंगा नदी में चला गया। डूबता देख स्थानीय लोगों ने बांस के सहारे उन्हें नदी से बाहर निकाला। हालांकि, प्रमोद का पैर ट्रक के पिछले बंपर में फंस गया और वह वाहन के साथ नदी में समा गए। हालांकि लोगों ने उन्हें बचाने की भी कोशिश की।

नगर निगम में दैनिक वेतनभोगी हैं लापता प्रमोद

घटना की सूचना के बाद दीघा पुलिस, एनडीआरएफ और पाटलिपुत्र अंचल के कर्मी और पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। निगम अधिकारी ने बताया कि प्रमोद दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मी हैं। उन्हें एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा गया था। वे तकनीकी दक्ष हैं और उन्हें मशीन के संचालन का ज्ञान था। जिसकी वजह से उन्हें पंप सेट निकालने के लिए भेजा गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें