Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Patna Corona update New covid 19 cases Patient increased testing in hospitals

पटना में डरावना हो रहे कोरोना के ताजा आकंड़ें, शनिवार को पिछले पांच महीनों में सर्वाधिक कोविड केस

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना एक बार फिर भयानक रूप लेता जा रहा है। शनिवार को पटना में 218 नए संक्रमित मिले हैं जो पिछले पांच महीनों में मिलने वाले सर्वाधिक केस हैं।

Shoib Rana लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 9 July 2022 09:53 PM
share Share
Follow Us on

पटना. बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस एक बार फिर भयानक रूप लेता जा रहा है। शनिवार को राजधानी पटना में 218 नए संक्रमित मिले हैं जो पिछले पांच महीनों में सबसे ज्यादा संख्या बताई जा रही है। इससे पहले फरवरी साल 2022 में सर्वाधिक 228 संक्रमित मिले थे। शनिवार को पटना हाईकोर्ट के दो न्यायिक अधिकारी, पांच सचिवालय कर्मी, दो डॉक्टर समेत 10 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी और मेडिकल स्टूडेंट और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

चिंता की बात ये है कि पटना में अब संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ने लगा है। पीएमसीएच में 797 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 11 संक्रमित मिले।सभी संक्रमित पीएमसीएच के ही हैं। वहीं एम्स पटना में 259 लोगों की जांच की गई थी। उसमें 25 लोग संक्रमित पाए गए। एम्स में हुई जांच में संक्रमण दर लगभ्गा 10 प्रतिशत तक पहुंच गया है। पटना में औसत संक्रमण दर अब चार प्रतिशत से अधिक हो गया है। शनिवार को एम्स में तीन और पीएमसीएच में दो नए मरीज भर्ती कराए गए। अब अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों की कुल संख्या 31 पर पहुंच गई है। 

कमला नेहरू नगर समेत ये इलाके बन नए हॉटस्पॉट 
पटना का महेशनगर, कमला नेहरूनगर, नेहरूनगर, मैनपुरा के साथ ग्रामीण क्षेत्र का फतुहा, पालीगंज, दुल्हिनबाजार नया हॉटस्पॉट बन गया है। इन मोहल्लों से एक दिन में पांच से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। कंकड़बाग, हनुमाननगर, बोरिंग रोड, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ से भी लगातार संक्रमित मिल रहे हैं। 

पांच दिनों से रोज मिल रहे 100 से ज्यादा संक्रमित
पिछले पांच दिनों से पटना में लगातार 100 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। एक जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक सातवीं बार संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंची है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार संक्रमण इसी तरह तेजी से फैलता रहा तो जल्द ही भयावह रूप ले सकता है। उन्होंने सभी को कोरोना मानकों का पालन करने के साथ ही पात्र लोगों से वैक्सीन लेने की अपील भी की। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें