Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar panchayat elections ruckus and firing in north bihar jamadar beaten up in motihari arrested with loaded pistol in samastipur

उत्तर बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान बवाल और फायरिंग, मोतिहारी में जमादार को पीटा, वर्दी फाड़ी, समस्तीपुर में लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर  के सरैया प्रखंड के जैतपुर ओपी क्षेत्र की रामपुर विश्वनाथ पंचायत के निवर्तमान पंसस राजन चौधरी पर बाइक सवार अपराधियों ने जमकर फायरिंग की।  दो गोली बाइक के पहिया व एक गोली लुकिंग...

Malay Ojha मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान टीम, Wed, 29 Sep 2021 07:45 PM
share Share

मुजफ्फरपुर  के सरैया प्रखंड के जैतपुर ओपी क्षेत्र की रामपुर विश्वनाथ पंचायत के निवर्तमान पंसस राजन चौधरी पर बाइक सवार अपराधियों ने जमकर फायरिंग की।  दो गोली बाइक के पहिया व एक गोली लुकिंग ग्लास पर लगी। राजन बाइक से कूद खेत में भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोलियां अगर बाइक पर नहीं लगकर राजन को लगती तो उनकी जान जा सकती थी। फायरिंग के बाद अपराधी सरैया की ओर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस को तीन खोखे मिले हैं। राजन इस बार भी चुनाव मैदान में खड़े हैं।

इस संबंध में राजन चौधरी ने बताया कि चुनाव के दौरान लगभग दो बजे वे क्षेत्र में अकेले बाइक से घूम रहे थे।  इसी दौरान रास्ते मे बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा किया। ओवरटेक कर आगे निकलकर बाइक घुमाकर सामने आ गए। बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने पिस्टल निकाली और फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ तीन राउंड फायर कर दी। वे अगर बाइक से कूदे नहीं होते तो उनकी जान जा सकती थी। घटना के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। सूचना मिलने के बाद जैतपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने  मौके से तीन खोखे बरामद की है। सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस तत्काल पहुंच कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली है। राजन चौधरी से भी घटना के बारे में पूरी जानकारी ली गई है। राजन के बयान पर मामला दर्ज किया जाएगा। पीड़ित ने किसी का नाम नहीं बताया है।

मोतिहारी के फेनहारा में जमादार को पटककर पीटा, वर्दी फाड़ी

पूर्वी चम्पारण में पंचायत चुनाव के दौरान बुधवार को फेनहारा प्रखंड के रुपौलिया बूथ नंबर 46 पर युवक को बिना कतार में लगे ईवीएम मशीन के पास जाने से रोकने पर जमादार अजय कुमार राय की पिटाई कर दी गई। हमलावरों ने जमादार को जमीन पर पटक-पटक कर पीटा। उसकी वर्दी में लगा नेम प्लेट नोंच लिया। पिटाई से जमादार की वर्दी भी फट गयी। वहीं मधुबन के रुपनी में बूथ नंबर 45 व 46 पर प्रतिबंधित एरिया से हटाने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इसमें सिपाही रविश कुमार जख्मी हो गया। वहीं पुलिस के डंडा भांजने पर दो ग्रामीणों रविरंजन कुमार व भूषण कुमार को चोटें लगी। एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर का निर्देश दिया गया है। 

रुपौलिया मामले में श्रीनारायण पाण्डेय को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रुपौलिया में पीठासीन अधिकारी अरुण दास व पोलिंग एजेंट से एसपी ने पूछताछ की। पीठासीन अधिकारी ने एसपी को बताया कि एक युवक जबरन ईवीएम मशीन के पास  जाने का प्रयास कर रहा था। उसे कतार में जाने को कहा गया तो वह उग्र हो गया। जमादार ने रोकने की कोशिश की तो वह मारपीट करने लगा। इसी बीच उसके कई समर्थक भी पहुंच गये और जमादार को जमीन पर पटककर मारपीट की। उसका नेम प्लेट नोंच लिया। पिटाई से जमादार की वर्दी फट गयी। बचाव में जब कोई वहां नहीं पहुंचा तो कुछ महिला वोटर दौड़कर पहुंचीं और शोर मचाने लगी कि मर गया-मर गया। अन्य पुलिसकर्मियों के आने की सूचना पर हमनावर फरार हो गये। मौके पर पहुंचे फेनहारा एसएचओ ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। इधर, मधुबन के रुपनी गांव में प्रतिबंधित एरिया से बाइकरों की टीम भीड़ को हटा रही थी तो किसी ने सिपाही को निशाना बनाकर पत्थर मार दिया। सिपाही जख्मी हो गया। उसके बाद सिपाहियों ने डंडे भांजे जिसमें दो ग्रामीण जख्मी हो गए। जख्मी सिपाही का मधुबन पीएचसी में इलाज किया गया। पुलिस व जिला प्रशासन की टीम चेन सिस्टम में सभी बूथों पर भ्रमण करती दिखी।

चनपटिया में सुरक्षाकर्मी व प्रत्याशी समर्थक भिड़े

पश्चिमी चम्पारण के चनपटिया प्रखंड की उत्तरी घोघा पंचायत के नारा मठ बूथ संख्या 146 पर बुधवार को मतदाताओं को बरगलाने को लेकर सुरक्षाकर्मियों और एक प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। झड़प के दौरान प्रत्याशी के समर्थकों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम कुंदन कुमार ने मामले को शांत कराया। मामला यह है कि उक्त बूथ पर महिलाएं मतदान के लिए बैठीं हुई थी। तभी कुछ प्रत्याशी महिलाओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए बरगलाने लगे। उनको मना किए जाने पर एक महिला सुरक्षाकर्मियों से उलझ गई। सुरक्षाकर्मियों ने प्रत्याशी एवं समर्थकों को बूथ से बाहर जाने को कहा तो उन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। तब सुरक्षाकर्मियों ने बल प्रयोग कर उन्हें बूथ से खदेड़ा। इधर, बनकट पुरैना पंचायत में दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कर दिया।

समस्तीपुर के ताजपुर में बूथ के समीप लोडेड पिस्टल व गोली के साथ धराया

समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के बंगरा थाना क्षेत्र के मानपुरा स्थित मतदान केंद्र संख्या-43 के समीप बुधवार को पुलिस ने मतदान के दौरान एक युवक को लोडेड पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार किया है। दिन में करीब दस बजे उक्त युवक बूथ के बाहर चक्कर लगा रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर मतदान केंद्र संख्या-43 के समीप युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल व चार गोली भी बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपना नाम विनय कुमार सिंह व घर थाना क्षेत्र का सादीपुर गांव बताया है। पुलिस पता कर रही है कि मतदान केंद्र पर पिस्टल दिखाकर किसी को डराने धमकाने तो नहीं आया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें