Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar news is week nipta le apne bank se jude work strike ki wajah se next week four days rahenge band

बिहार: इस हफ्ते निपटा लें अपने बैंक से जुड़े काम, महीने के आखिरी हफ्ते में हड़ताल के कारण चार दिन रहेंगे बंद

28-29 मार्च की औद्योगिक हड़ताल में बैंक यूनियन्स के शामिल होने से 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव...

Sneha Baluni हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 22 March 2022 10:10 AM
share Share
Follow Us on

28-29 मार्च की औद्योगिक हड़ताल में बैंक यूनियन्स के शामिल होने से 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि बैंकिंग उद्योग के दो प्रमुख संगठनों एआईबीईए, एआईबीओए और बेफी द्वारा हड़ताल का आह्वान करने से स्टेट बैंक के अलावा सभी व्यावसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। 

26 मार्च को चौथे शनिवार और 27 को रविवार होने के कारण बैंक अवकाश है और इसके साथ ही 28-29 की हड़ताल के कारण बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। बैंक कर्मी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ प्रमुख रूप से हड़ताल में शामिल होंगे। इनके अतिरिक्त बैंक कर्मियों की मांगों में एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना, पांच दिन का बैंकिंग सप्ताह, पेंशन अपडेशन, बैंक और एलआईसी के बीच मंहगाई भत्ते की दर में समानता, ग्रामीण बैंक का प्योजक व्यावसायिक बैंक में विलय तथा श्रम कानून संशोधन विधेयक की वापसी इत्यादि शामिल है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें